साउथ कोरिया में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले
दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोनावायरस के 665 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 68,664 हो गई

सियोल। दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोनावायरस के 665 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमण के मामलों की कुल संख्या 68,664 हो गई है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, लगातार तीसरे दिन यहां दैनिक मामलों की संख्या 700 से कम रही लेकिन इससे पहले 8 नवंबर से 63 दिन तक यह संख्या 1000 से अधिक रही थी। इसके पीछे कारण सियोल और उसके पास के ग्योंगिगी प्रांत में छोटे क्लस्टरों में फैला संक्रमण रहा। पिछले हफ्ते संक्रमण के मामलों की दैनिक औसत संख्या 774 थी।
नए मामलों में 179 मामले सियोल के और 189 ग्योंगिगी प्रांत के हैं। 34 मामले विदेशों से आए लोगों के है, जिससे ऐसे मामलों की संख्या बढ़कर 5,727 हो गई है।
वहीं इसी अवधि में 25 और मौतों होने के बाद मरने वालों की कुल संख्या 1,125 हो गई है। देश में मृत्यु दर 1.64 प्रतिशत है। वहीं 1,085 लोगों को क्वारंटीन सेंटर से छुट्टी देने के बाद अब तक बीमारी से उबरे लोगों की संख्या 50,409 हो गई है। यहां रिकवरी दर 73.41 प्रतिशत है।
देश में 47.2 लाख से अधिक लोगों का परीक्षण हो चुका है, जिसमें से 44,63,346 का परीक्षण निगेटिव आया और 1,91,454 की रिपोर्ट आना बाकी है।


