Begin typing your search above and press return to search.
तमिलनाडु में कोरोना मामले 70000 के पार, 911 की मौत
तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के अब तक के सर्वाधिक 3509 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 70000 के पार हो गयी

चेन्नई। तमिलनाडु में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस (कोविड-19) के अब तक के सर्वाधिक 3509 मामले आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या 70000 के पार हो गयी तथा इस दौरान 45 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 911 पर पहुंच गया।
राज्य में कोरोना वायरस फैलने के बाद से अब तक पहली बार कोरोना मामले 3000 को पार हुए हैं। राज्य में संक्रमितों की संख्या अब 70977 हो गयी है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के मुताबिक अब तक राज्य के 88 सरकारी एवं निजी प्रयोगशालाओं में 1008974 नमूनों की कोरोना वायरस की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटों के दौरान रिकॉर्ड 32543 नमूनों की जांच की गयी।
Next Story


