जम्मू कश्मीर में कोरोना मामले 6800 के पार, 92 की मौत
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) मामले बढ़कर आज हो गये तथा एक और वृद्ध महिला की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 92 हो गया

श्रीनगर । केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस (कोविड-19) मामले बढ़कर आज हो गये तथा एक और वृद्ध महिला की मौत के बाद मृतकों का आंकड़ा 92 हो गया।
प्रदेश में पिछले 22 दिनों के दौरान 56 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि गत 38 दिनों में मृतकों का आंकड़ा 77 हो गया है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि बारामूला के सोपोर निवासी वृद्ध महिला को निमोनिया तथा फेफड़े की बीमारी के कारण गुरुवार को यहां एसएचएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उस महिला की शुक्रवार की रात मौत हो गयी। शनिवार को आयी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई।
इसके साथ ही संक्रमण के कारण बारामूला में मौत का आंकड़ा 15 हो गया है। कोरोना के कारण 22 मौतों के साथ श्रीनगर सबसे अधिक प्रभावित जिला है। बारामूला दूसरे नंबर पर है जबकि कुलगाम 11 मौतों के साथ तीसरे स्थान पर है। दस मौतों के साथ शोपियां चौथे नंबर पर है।
जम्मू के 10 जिलों में अब तक 11 लोगों की मौत हुई है जबकि कश्मीर के 10 जिलों में 81 लोगों की मौत हो चुकी है।


