देश में कोरोना के सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 हुए
देश में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,34,283 रह गयी और संक्रमण के मामले 79,43,765 तक पहुंच गए

नई दिल्ली। देश में सोमवार को कोरोना वायरस (कोविड-19) के सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 6,34,283 रह गयी और संक्रमण के मामले 79,43,765 तक पहुंच गए जबकि इस संक्रमण से निजात पाने वालों की संख्या 71,94,981 हो गयी है।
विभिन्न राज्यों से प्राप्त रिपोर्टों के मुताबिक आज देर रात तक संक्रमण के 33,920 नये मामलों के साथ संक्रमितों का कुल आंकड़ा 79,43,765 हो गया है और मृतकों की संख्या 435 और बढ़कर 1,19,403 हो गयी है।
देश में नये मामलों की तुलना में कोरोना महामारी से निजात पाने वालों की संख्या भी लगातार बढ़ रही है और इसी कड़ी में 59,893 कोरोना मरीजों के ठीक होने के साथ अब तक 71,94,981 लोग इस बीमारी से मुक्ति पा चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के नये मामलों में कमी आने और इनकी तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने के कारण सक्रिय मामलों में की कमी दर्ज की गयी है। सक्रिय मामले घटकर 6,34,283 पर आ गये हैं।
कोरोना से देश में सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र सक्रिय मामलों की संख्या घटकर 1,34,137 तक रह गयी जो सक्रिय मामलों के साथ शीर्ष पर है जबकि केरल 93,745 सक्रिय मामलों के साथ दूसरे स्थान पर है। कर्नाटक 75,723 मामलों के साथ अब तीसरे स्थान पर है
कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में फिर से कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में वृद्धि होने से सक्रिय मामलों में सोमावार को फिर से गिरावट दर्ज की गयी और सक्रिय मामले घटकर 1,34,137 रह गये। राज्य में इस दौरान 9905 कोरोना मरीजों के स्वस्थ होने से सक्रिय कमी देखी गयी।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 3,645 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,48,665 तक पहुंच गयी। इसी अवधि में 9,905 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 14,70,660 हो गयी है तथा 84 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 43,348 हो गयी है। राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर बढ़कर 89.20 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर 2.63 प्रतिशत है।
कोरोना संक्रमण के मामले में भारत दुनियाभर में अमेरिका के बाद दूसरे स्थान पर है। अमेरिका में संक्रमितों की कुल संख्या 86,35,752 हो गयी हैं।


