महाराष्ट्र में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 1.74 लाख
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,151 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,09,516 पहुंच गयी

मुंबई। देश में कोरोना महामारी से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में लंबे अंतराल के बाद कोरोना संक्रमण के नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों में मंगलवार को फिर से वृद्धि दर्ज की गयी और सक्रिय मामले बढ़कर 1.74 लाख पहुंच गये।
राज्य में पिछले 24 घंटों के दौरान 8,151 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,09,516 पहुंच गयी।
राज्य में इस दौरान स्वस्थ लोगों की संख्या में कमी के कारण सक्रिय मामलों में 506 की वृद्धि दर्ज की गयी। सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 1,74,265 हो गयी।
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार इसी अवधि में 7,429 और मरीजों के स्वस्थ होने से संक्रमण से मुक्ति पाने वालों की संख्या 13,92,308 हो गयी है तथा 213 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की संख्या 42,453 हो गयी है।
राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर आंशिक बढ़कर 86.50 फीसदी पहुंच गयी है जबकि मृत्यु दर महज 2.63 प्रतिशत है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र पूरे देश में कोरोना संक्रमण और इससे होने वाली मौत के मामले में पहले स्थान पर है। सबसे अधिक सक्रिय मामले भी इसी राज्य में हैं।


