केरल में कोरोना सक्रिय मामले घट कर 2.89 लाख
केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार को 17,059 और घटकर 2.89 लाख के करीब पहुंच गई

तिरुवनंतपुरम। केरल में कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या शनिवार को 17,059 और घटकर 2.89 लाख के करीब पहुंच गई।
केरल में पिछले 24 घंटों के दौरान दर्ज सक्रिय मामलों की कुल संख्या पूरे देश में पहले स्थान पर स्थित कर्नाटक के बाद सबसे अधिक है। संक्रमण के मामले में दूसरे स्थान पर स्थित कर्नाटक में सबसे अधिक 5.14 लाख से अधिक सक्रिय मामले हैं।
आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि राज्य में इस दौरान संक्रमण के 28,514 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या 23,22,147 पहुंच गयी और 45,400 लोगों के स्वस्थ हाेने से इस वायरस से निजात पाने वालों की कुल संख्या 20,25,319 हो गयी। इसी अवधि में 176 और लोगों की मौत होने से मृतकों की संख्या बढ़कर 7,170 हो गयी है।
राज्य में इस अवधि में सक्रिय मामलों की संख्या 17,059 और घट कर 2,89,283 पहुंच गयी। सभी सक्रिय मरीजों का विभिन्न अस्पतालों और कोविड-19 केन्द्रों पर इलाज किया जा रहा है।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के सक्रिय मामलों में केरल कर्नाटक के बाद दूसरे नंबर पर है।


