कर्नाटक में कोरोना सक्रिय मामले बढ़कर 5.64 लाख के पार
कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 15,600 से अधिक बढ़कर 5.64 लाख के पार पहुंच चुकी है

बेंगलुरु। कर्नाटक में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों के मुकाबले स्वस्थ होने वालों की संख्या में गिरावट होने से सक्रिय मामले 15,600 से अधिक बढ़कर 5.64 लाख के पार पहुंच चुकी है।
राज्य में रविवार को 47,930 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.34 लाख से अधिक हो गयी है। लेकिन चिंता की बात यह है कि स्वस्थ होने वालाें की संख्या में कमी होने से सक्रिय मामले बढ़ कर 5.64 लाख के पार पहुंच गये।
कोरोना सक्रिय मामलों के मामले में कर्नाटक का महाराष्ट्र के बाद दूसरा स्थान है जबकि संक्रमण के मामले में कर्नाटक, केरल के बाद तीसरे स्थान पर है।
आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक राज्य में संक्रमितों की संख्या 19,34,378 हो गयी है। इस दौरान 31,796 और मरीजों के स्वस्थ होने से रोगमुक्त लोगों की संख्या बढ़कर 13,51,097 हो गयी है। इसी अवधि में 490 और लोगों की मौत होने से मृतकों का आंकड़ा 18,776 हो गया है।
नये मामलों की तुलना में स्वस्थ लोगों की संख्या में भारी कमी होने के कारण सक्रिय मामलों में वृद्धि दर्ज की गयी है। राज्य में सक्रिय मामले 15,644 और बढ़ कर अब 5,64,485 पहुंच गये हैं।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस संक्रमण के सक्रिय मामलों में कर्नाटक पूरे देश में महाराष्ट्र के बाद दूसरे स्थान पर है। महाराष्ट्र में हालांकि सक्रिय मामले बढ़कर 6.28 लाख के पार पहुंच गये हैं।


