अलवर में कोरोना के 891 नए संक्रमित, पांच लोगों की मौत
राजस्थान में अलवर जिले में शनिवार को कोरोना के 891 नये संक्रमित मामले सामने आये वहीं पांच लोगों की मौत हो गई

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले में शनिवार को कोरोना के 891 नये संक्रमित मामले सामने आये वहीं पांच लोगों की मौत हो गई।
अलवर जिले में इससे पहले 21 अप्रैल को जिले में 915 कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। पिछले करीब एक सप्ताह से संक्रमितों का आंकड़ा बिल्कुल कम नहीं हो सका है। जबकि सरकार व प्रशासन की खूब सख्ती हो चुकी है। जिससे साफ जाहिर है कि आमजन को 100 प्रतशित मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की जरूरत है। इसके अलावा बेवजह घर से बाहर नहीं आना संक्रमण से बचे रहना है।
शनिवार को प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में पांच संक्रमितों की मौत हुई है। चिंताजनक बात यह है कि पांच में से तिजारा की 33 वर्षीय महिला और टपूकड़ा के 35 साल के व्यक्ति के अलावा चार जनों की उम्र 45 साल से कम हैं। स्कीम दस अलवर के निवासी 42 साल के व्यक्ति की मौत हुई है। राजगढ़ के निवासी 78 साल के बुजुर्ग की मौत हुई है।
जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस छह हजार 415 हो चुके हैं। हर दिन एक्टिस केस तेजी से बढ़ रहे हैं। जबकि रिकवरी दर घटी है। शनिवार को 891 नए मरीजों के मुकाबले केवल 279 मरीज रिकवर हुए हैं। यही नहीं मौत का आंकड़ा भी तेजी से बढ़ रहा है।


