Top
Begin typing your search above and press return to search.

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,775 नए संक्रमित, 281 की मौत

उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब कुछ हालत संभलते नजर आ रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए संक्रमित मिले हैं

यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17,775 नए संक्रमित, 281 की मौत
X

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में कोरोना से अब कुछ हालत संभलते नजर आ रहे हैं। यूपी में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 17775 नए संक्रमित मिले हैं। वहीं, प्रदेश भर में 281 मौतें हुई हैं। लखनऊ में 856 नए मामले सामने आए हैं। अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटे में 2,53,957 सैम्पल की जांच की गयी है। जिसमें 1 लाख 9 हजार से अधिक टेस्ट आरटीपीसीआर के माध्यम से किये गये हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,39,06,533 सैम्पल की जांच की गयी है। पिछले 24 घंटे में कोरोना से संक्रमित 17,775 नये मामले आये हैं तथा 19,425 मरीज संक्रमणमुक्त हुए हैं। अब तक 13,59,676 लोग कोविड-19 से ठीक हो चुके हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 2,04,658 एक्टिव मामलों में से 1,45,801 व्यक्ति होम आइसोलेशन में हैं, इसके अतिरिक्त अन्य मरीज सरकारी एवं निजी चिकित्सालयों में इलाज करा रहे हैं।

प्रसाद ने बताया कि सर्विलांस की कार्यवाही निरन्तर चल रही है। प्रदेश में अब तक सर्विलांस टीम के माध्यम से 2,69,850 क्षेत्रों में 6,14,681 टीम दिवस के माध्यम से 3,48,09,485 घरों के 16,76,90,083 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने बताया कि 18 से 44 वर्ष वाले लोगों के साथ-साथ 45 वर्ष से अधिक आयु वालों का वैक्सीनेशन चल रहा है। अब तक 45 वर्ष से अधिक आयु वालों में 1,13,14,207 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज दी गई तथा पहली डोज वाले लोगों में से 30,12,689 लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज दी गई। इस प्रकार कुल 1,43,26,896 वैक्सीन की डोज लगायी जा चुकी है।

उन्होंने बताया कि विगत 24 घण्टों में 18 से 44 वर्ष के आयुवर्ग के 48,691 लोगों को वैक्सीन लगायी गयी है। इस आयुवर्ग में अब तक 2,65,745 लोगों को पहली डोज लग चुकी है।

राजधानी लखनऊ में भले ही नए संक्रमित मिलने के मामले में 900 की कमी आ गई है, लेकिन बीते 24 घंटे में 35 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब एक्टिव केस 16117 हैं जबकि कुल 2194 की मौत हो चुनी है। लखनऊ में आज 856 नए संक्रमित मिले हैं। प्रदेश में बीते 24 घंटे में सर्वाधिक नए संक्रमित 1070 मेरठ में मिले हैं। यहां पर 15 लोगों की मौत हुई है। कानपुर नगर में 288 नए केस मिले जबकि 16 ने दम तोड़ा। गौतमबुद्धनगर में 747 केस मिले और 11 की मृत्यु हो गई। झांसी में 354 नए संक्रमित मिले तो दस की मौत हो गई। मुरादाबाद में 504 नए केस मिले हैं तो यहां छह का निधन हो गया। गोरखपुर में 775 और वाराणसी में 772 नए संक्रमित मिले हैं। गोरखपुर में नौ और वाराणसी में छह की मौत हुई है। प्रयागराज में 240 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर पांच लोगों की मौत हो गयी है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it