मध्यप्रदेश में कोरोना के 110 नए मामले, 365 हुए स्वस्थ
मध्यप्रदेश में कोरोना के 110 नए मरीज मिलने और 365 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 2442 रह गई है

भोपाल। मध्यप्रदेश में कोरोना के 110 नए मरीज मिलने और 365 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 2442 रह गई है।
राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान प्रदेश भर में कोरोना के 110 नए मामले सामने आए, जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 7,89,174 तक पहुंच गयी है। वहीं 365 नए मरीजों के स्वस्थ हो जाने के बाद अब तक 7,77,995 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। नए मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट होने के चलते प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर अब 2442 रह गयी है, जिनका इलाज विभिन्न अस्पतालों, होम आइसोलेशन एवं संस्थागत क्वॉरेंटाइन सेंटरों में किया जा रहा है।
इसी प्रकार 30 नए मरीजों की मौत हो जाने के बाद अब तक इस बीमारी से 8737 लोगों ने अपनी जान गवां दी है। लगातार घट रहे मामलों के चलते संक्रमण दर 0़ 1 प्रतिशत पर पहुंच गयी है। इस बीच राजधानी भोपाल में 21, इंदौर में 22 जबलपुर में 8 के अलावा अन्य जिलों में कोरोना के नए मामले सामने आए है। वहीं 21 जिले ऐसे रहे, जहां कोरोना के एक भी मामले सामने नहीं आए।


