इण्डेन गैस एजेंसी के खिलाफ कलेक्टोरेट का घेराव व प्रदर्शन
इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक श्रीकांत सोमावार की मनमानी और भ्रष्टाचार से त्रस्त घरेलु गैस एल.पी.जी. के उपभोक्ताओं ने आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रदर्शन किया

रायगढ़। स्थानीय गौरीशंकर मंदिर चौक स्थित इण्डेन गैस एजेंसी के संचालक श्रीकांत सोमावार की मनमानी और भ्रष्टाचार से त्रस्त घरेलु गैस एल.पी.जी. के उपभोक्ताओं ने आज दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कलेक्टोरेट का घेराव कर प्रदर्शन किया।
उनका आरोप था कि गैस एजेन्सी संचालक के वर्षों से भ्रष्टाचार में शामिल जिला प्रशासन के अधिकारी, खाद्य अधिकारी और इन्डियन ऑयल गैस कंपनी के क्षेत्रीय अधिकारियों के खिलाफ आम जनता और गैस उपभोक्ताओं में आक्रोश है। कलेक्टोरेट के बाहर गैस एजेंसी के संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई।
उन्होंने यह भी आरोप लगाए कि इण्डेन गैस एजेंसी द्वारा जानबूझकर गैस कंपनी से सिलेण्डर का लोड कम मंगाया जाता है। कभी-कभी एक भी गाड़ी नहीं आती। इससे गैस सिलेण्डर की किल्लत रहती है। इससे उपभोक्ताओं महिलाओं को तड़के चार बजे से इतवारी बाजार मैदान में लाईन में लगना पड़ता है।
इधर एजेंसी संचालक द्वारा निरंतर गैस सिलेंडर गैस माफियाओं को दिया जाता है गैस सब्सीडी भी उपभोकताओं को समय पर नहीं मिल रहा और जिसका मुख्य कारण अधिकारियों की मिलीभगत है। उपभोक्ताओं के प्रदर्शन को देख उन्हें समझाईश देने सिटी मजिस्टे्रट मौके पर पहुंचे और उन्हें समझाईश दी। तब प्रदर्शनकारियों ने गैस एजेंसी के संचालक के उपर मनमानी का आरोप लगाते हुए बताया कि उनके द्वारा उपभोक्ताओं को समय पर सिलेडंर देने के बजाए अपने आदमियों को सिलेण्डर देते हैं और इससे आम जनता परेशान हैं।
ऐसे में सिटी मजिस्टे्रट ने मामले में उचित कदम उठाने का आश्वसन दिया। तब कहीं जाकर मामला शंात हुआ। इस दौरान जयतं ठेठवार, जयंत बहिदार, वरिष्ठ अधिवक्ता सत्येन्द्र सिंह सहित अन्य लोग शामिल थे।


