सहकारिता मंत्री ने ग्राम चक्रवाय में लगाई चौपाल
सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम चक्रवाय में ग्राम स्वराज के अंतर्गत लगाये चौपाल में ग्रामीणों को 30 लाख रूपए के कार्यों की सौगात दी

बेमेतरा। सहकारिता, संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री दयालदास बघेल ने नवागढ़ ब्लॉक के ग्राम चक्रवाय में ग्राम स्वराज के अंतर्गत लगाये चौपाल में ग्रामीणों को 30 लाख रूपए के कार्यों की सौगात दी। जहां 22 लाख 82 हजार रूपए की लागत के उप स्वास्थ्य केन्द्र और आठ लाख रूपए लागत से निर्मित सामुदायिक भवन का लोकार्पण किया।
मंत्री बघेल ने सी.सी. रोड सह-नाली निर्माण के लिए 14 लाख रूपए के कार्य का भूमिपूजन किया। समारोह में कलेक्टर महादेव कावरे, जिला पंचायत के सी.ई.ओ. एस. आलोक, अपर कलेक्टर एस.आर. महिलांग, एस.डी.एम. नवागढ़ श्रीमती सिल्ली थॉमस, डी.ई.ओ. ए.के. भार्गव, सी.एम.एच.ओ. डॉ. एस.के. शर्मा, जनपद सी.ई.ओ. विनायक शर्मा, जनपद पंचायत नवागढ़ के अध्यक्ष टारजन साहू के अलावा राजेन्द्र शर्मा, विकासधर दीवान, सरपंच चक्रवाय बबलू राजपूत, सामाजिक कार्यकर्ता सरोज कुमार राजपूत, जनपद पंचायत सदस्य संतोष साहू, नरेन्द्र वर्मा सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
इस अवसर पर सहकारिता मंत्री बघेल ने कहा कि सरकार द्वारा आम जनता की भलाई के लिए उज्जवला योजना, प्रधानमंत्री आवास, शौचालय निर्माण, मुख्यमंत्री खाद्यान्न योजना, सामाजिक सुरक्षा पेंशन सहित अनेक योजनाएं शामिल है। सौभाग्य योजना के अंतर्गत छुटे हुए परिवारों को बिजली का कनेक्शन दिया जायेगा।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह के नेतृत्व में प्रदेश का चैतरफा विकास हो रहा है। कलेक्टर महादेव कावरे ने कहा कि सरकार द्वारा ग्राम स्वराज के तहत 14 अपै्रल से 5 मई के बीच अनेक कार्यक्रम आयोजित किए गए। इनमें सामाजिक न्याय दिवस के रूप में अभियान की शुरूआत हुई। जिसमें उज्जवला दिवस, आयुष्मान भारत दिवस, कृषक कल्याण दिवस, राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस, स्वच्छ भारत, कौशल विकास एवं आजीविका दिवस शामिल है।
जिलाधीश ने कहा कि ग्राम स्वराज के दौरान 968 लोगों को नये गैस कनेक्शन का वितरण, सौभाग्य योजना के अंतर्गत 1185 परिवारों को विद्युत कनेक्शन, 702 लोगों का नया बैंक खाता प्रारंभ कर जीवन-ज्योति योजना से 680 लोगों को लाभान्वित किया गया। वही अभियान के दौरान 70 रूपए कीमत के सीएफएल बल्ब को 50 रूपए में प्रदाय किया गया।
वाट्सएप पर अभद्र टिप्पणी दोषी पर कार्रवाई की मांग
नगर सहित अंचल के ब्राह्मण समाज के लोगों ने जय राजिम नामक वाट्सएप ग्रुप पर समाज के खिलाफ अभद्र टिप्पणी को लेकर नाराजगी जताई है। वहीं पिछले महीने नवापारा में भी किसी व्यक्ति द्वारा टिप्पणी करने पर नवापारा थाने में रिपोर्ट लिखाई गई थी, जिसमें एक युवक के खिलाफ कार्रवाई भी की गई है।
ब्राह्मण समाज ने 6 मई की शाम विश्राम गृह में बैठक कर टिप्पणी पर कड़ी निंदा कर थाना पहुंचकर ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर पहुंचे विधायक संतोष उपाध्याय ने भी धार्मिक भावनाओं पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई करने नगर निरीक्षक राकेश ठाकुर से कहा।
ज्ञापन सौंपने वालों में विधायक, विप्र कुल ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मनीष दुबे, नगर समाज अध्यक्ष धु्रव शर्मा, सचिव सुनील तिवारी, नवापारा ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष मधुसूदन शर्मा, प्रशांत शर्मा, हिमांशु दुबे, अशोक शर्मा सहित समाज के लोग मौजूद थे।


