वैदिक तरीके से बच्चों के लिए दीक्षांत समारोह का हुआ आयोजन
जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में कक्षा बारहवीं के सत्र 2022-23 के छात्रों को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करके उच्चशिक्षा प्राप्त करने हेतु समाज में प्रविष्ट होने के शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया

ग्रेटर नोएडा। जी.डी. गोयंका पब्लिक स्कूल, स्वर्ण नगरी में कक्षा बारहवीं के सत्र 2022-23 के छात्रों को अपनी उच्चतर माध्यमिक शिक्षा पूर्ण करके उच्चशिक्षा प्राप्त करने हेतु समाज में प्रविष्ट होने के शुभ अवसर को यादगार बनाने के लिए दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया।
जिसमें विद्यालय की प्रधानाचार्या डा. रेणू सहगल ने तैत्तिरीयोपनिषद् पद्धति का अनुसरण करते हुए मंत्रोच्चारण के साथ दीक्षा प्रदान की गई। इस समारोह के साक्षी व आशीर्वाद देने हेतु मुख्यातिथि डॉ.पं. सम्पूर्णानंद, अध्यक्ष-अंतर्राष्ट्रीय ज्योतिष अनुसंधान केंद्र अल्फा-दो, तथा विशिष्ट अतिथि प्रभु रसराज दास,स्कॉन टेम्पल डेल्टा 3 ग्रेटर नोएडा, अभिभावकगण एवं समस्त शिक्षकगण थे।
मुख्य अतिथि व अभिभावकगण ने कार्यक्रम की भूरि-भूरि प्रशंसा की और कहा कि इस तरह के कार्यक्रम निश्चित रुप से छात्रों को जीवनोपयोगी शिक्षा देते हैं। साथ ही अतिथिगण ने छात्रों के उज्ज्वल भविष्य एवं उत्तरोत्तर वृद्धि हेतु शुभकामनाएं दी।


