कन्वर्सेशन्स-2018 में छात्रों ने महिला सशक्तिकरण के बारे में जानकारी की हासिल
सेक्टर-132 स्थित जिनेसिस ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को कन्वर्सेशन्स-2018 के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया

नोएडा। सेक्टर-132 स्थित जिनेसिस ग्लोबल स्कूल में मंगलवार को कन्वर्सेशन्स-2018 के 12वें संस्करण का आयोजन किया गया। इस संस्करण का विषय 'बी दी चेंजमेकर' रहा। यानी हम अपनी प्रतिभा से समाज को कैसे बदल सके।
कार्यक्रम की मुख्य वक्ता सृष्टि बक्शी रहर। जिन्होंने डिजिटल मीडिया व डिजिटल साक्षरता के माध्यम से महिला सुरक्षा व अधिकारिता के लिए एक विशेष परचम लहराया था। सृष्टि बक्शी ने छात्रों को संबोधित करते हुए अनुभवों को साझा किया और कहा कि समाज के लिए परिवर्तन व इसकी भलाई के लिए प्रतिनिधि होना चाहिए। बताते चले कि संयुक्त राष्ट्र की सशक्ती महिला पहल द्बारा, सृष्टि बक्शी को चैंपियन फॉर चेंज. 2017 के रूप में चुना गया है।
कार्यक्रम के दौरन छात्रों को खेल, कला, शिक्षाविदों के जरिए समाज के आईने से सरोकार होने का एक अनुभव मिलता है। इस दौरान छात्रों ने बक्शी से महिलाओं के सशक्तिकरण संबंधित कई प्रश्न किए। जिनका बखूबी उन्हें जवाब दिया गया। इस अवसर पर सृष्टि बक्शी ने कहा कि स्कूलों में इस तरह के कार्यक्रम होने से मन को बेहद खुशी मिलती है ऐसे कार्यक्रम जागरूकता के माहौल और विश्व के जानकार युवाओं को बनाने के लिए एक कदम है।


