Top
Begin typing your search above and press return to search.

सेना प्रमुख के बयान पर मचा बवाल

सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने  एक ऐसा बयान दे दिया जिससे राजनीति गरमा गई

सेना प्रमुख के बयान पर मचा बवाल
X

नई दिल्ली। सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने एक ऐसा बयान दे दिया जिससे राजनीति गरमा गई। लगातार हो रहे आतंकी हमलो और घुसपैठों पर सेना प्रमुख ने एक राजनीतिक पार्टी को निशाना बनाया जिसके बाद सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई ।

बिपिन रावत ने एक सेमिनार में छात्रों को सम्बोधित करते हुए यह बोला कि देश में जितनी तेजी से भाजपा का विकास नही हुआ उतनी तेजी से असम में बदरुद्दीन अजमल की AIUDF बढ़ रही है। सेना प्रमुख ने यह छात्रों को बांग्लादेशी जनसंख्या की बढ़ोत्तरी को समझाने के लिए कहा। उन्होनें कहा कि पूर्वोत्तर को अशांत रखने के लक्ष्य से ‘योजनाबद्ध’ तरीके से बांग्लादेश से लोगों को भेजा जा रहा है।





सेना प्रमुख के इस बयान के बाद AIMIM नेता असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए इसपर आपत्ति जताई। ओवैसी ने सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप ना करने की नसीहत दी। उन्होने कहा कि सेना प्रमुख को राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करना चाहिए, किसी राजनीतिक पार्टी के उदय पर बयान देना उनका काम नहीं है। सेना हमेशा एक निर्वाचित नेतृत्व के तहत काम करती है।




Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it