दो युवकों से विवाद, चाकू से हमला, आरोपी गिरफ्तार
बोधघाट थाना क्षेत्र के संतोषी वार्ड में बीती देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद बढऩे के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया

जगदलपुर। बोधघाट थाना क्षेत्र के संतोषी वार्ड में बीती देर रात पुरानी रंजिश को लेकर दो युवकों में विवाद हो गया। विवाद बढऩे के बाद एक युवक ने दूसरे युवक पर चाकू से हमला कर दिया। घटना के 12 घण्टों के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को देर रात गिरफ्तार कर लिया है।
बोधघाट थाना के टीआई धनंजय सिन्हा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि संतोषी वार्ड में देर रात करीबन 12 बजे दो युवकों अजय अधिकारी और रोहित चक्रवर्ती के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हो गया। विवाद ऐसा बढ़ा कि रोहित ने अपने पास रखे चाकू से अजय पर हमला कर दिया। हमला करने के बाद रोहित वहां से फरार हो गया। इसी दौरान अज्ञात कॉलर ने इस घटना की सूचना डायल 112 को दे दी। सूचना मिलते ही डायल 112 और बोधघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद पुलिस ने घायल युवक को तुरंत ही बेहतर इलाज के लिए डिमरापाल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। मामले को गम्भीरता से लेते हुए बस्तर पुलिस अधीक्षक दीपक और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा के दिशा निर्देश तथा सीएसपी हेमसागर सिदार के मार्गदर्शन में बोधघाट टीआई के नेतृत्व में गठित टीम आरोपी की पतासाजी में जुट गई। इसी बीच पुलिस की टीम ने आरोपी रोहित चक्रवर्ती को तडक़े सुबह करीब 4 बजे गिरफ्तार कर लिया। कड़ी पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। वहीं पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर घटना में इस्तेमाल चाकू को भी बरामद कर लिया है। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए आरोपी को जेल भेज दिया है।


