होंडुरास में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना को लेकर विवाद
होंडुरास में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है

टेगुसिगलपा। होंडुरास में राष्ट्रपति चुनाव की मतगणना को लेकर विवाद उत्पन्न हो गया है वर्तमान राष्ट्रपति जुआन ऑरलैंडो हर्नान्डेज पर शुरुआत में बढ़त बनाने वाले विपक्षी उम्मीदवार सल्वाडोर नसरल्ला ने कल चुनावी न्यायाधिकरण की वोट गिनती को खारिज कर दिया।
इससे पहले दोनों उम्मीदवारों ने विवादित वोटों की गिनती पूरी होने तथा अमेरिकी देशों के संगठन द्वारा मध्यस्थता वाले हस्ताक्षरित बयान जारी किए जाने के बाद अंतिम परिणाम का सम्मान करने की शपथ ली थी लेकिन बाद में नसरल्ला इसे मानने से इंकार कर दिया।
उन्होंने एक संवाददाता सम्मेलन का आयोजन कर बताया कि यह दस्तावेज वैध नहीं है और उन्होंने मतगणना को खारिज कर दिया।
नसरल्ला ने सोमवार को हर्नान्डेज पर पांच अंकों की बढ़त बनाई थी लेकिन मतगणना को अचानक बंद कर दिया गया। कल जब मतगणना पुन: शुरू हुई तो हर्नांडेज ने बढ़त बनानी शुरू कर दी


