सेल्फी लेने को लेकर विवाद, झड़प में चार हुए घायल
नए साल के जश्न के दौरान ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में दो गुटों में विवाद हो गया

ग्रेटर नोएडा। नए साल के जश्न के दौरान ग्रेटर नोएडा के गौर सिटी में दो गुटों में विवाद हो गया। इस विवाद के चलते चार लोग घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक शनिवार रात ग्रेटर नोएडा में न्यू ईयर के जश्न के दौरान हुई झड़प में 4 लोग घायल हुए।
यह घटना शनिवार रात 11.30 बजे की गौर सिटी फर्स्ट एवेन्यू की है। पुलिस के अनुसार 31 दिसंबर की रात को सेल्फी लेने को लेकर दो गुटों के बीच विवाद हो गया था। पुलिस ने एक बयान में कहा कि घटना में घायल चार लोगों को प्राथमिक उपचार दिया गया है।
आरोपितों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी की जा रही है। बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने नए साल के जश्न के दौरान निर्देश दिए थे कि किसी भी तरह कानून व्यवस्था में चूक ना हो। पुलिस ने पूरे शहर में सुरक्षित और सुचारू समारोह सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त बल, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वाड तैनात किया था।
नए साल के जश्न के लिए आयोजित कार्यक्रम स्थल पर पुलिस तैनात जरुर रही है, फिर भी लोगों के बीच झड़प देखने को मिला।


