सिम्स में पर्ची कटाने को लेकर विवाद, हंगामा
सिम्स के एमआरडी में आज पर्ची कटाने को लेकर काउंटर में आज लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया
बिलासपुर। सिम्स के एमआरडी में आज पर्ची कटाने को लेकर काउंटर में आज लोगों के बीच जमकर विवाद हो गया। आनन-फानन में सिम्स के सुरक्षाकर्मियों ने हंगामा कर रहे लोगों को समझाईश देकर शांत कराया।
सिम्स में आज सुबह से ही मरीजों की भारी भीड़ थी। एमआरडी काउंटर में ंलंबी कतारें लगी थी। सभी लोग पहले पर्ची कटाने के फेर में बेतरतीब तरीके से लाइन से निकलकर पर्ची कटाने लगे। इसी बीच वहां मौजूद लोगों ने विरोध किया तो विवाद बढ़ गया और काउंटर मं कतारबद्ध खड़े लोगों के बीच गाली गलौज होने लगा। मामला बिगड़ते देख सिम्स के कर्मचारियों ने सुरक्षाकर्मियों को बुलाया। तब जाकर मामला शांत हुआ। सिम्स में ओपीडी काउंटर में मरीजों का दो दिन पहले से ही वेटिंग बता रहा है। सिम्स के ओपीडी में जांच कराने वालों का नंबर दो दिनों से लगा हुआ है जिसके चलते रोज आने वाले मरीजों को जांच नहीं हो पा रही है और सभी मरीजों को जल्दी पर्ची कटाकर जांच कराने की हड़बड़ी मची हुई है।
ज्ञात हो कि सिम्स में इन दिनों मरीजों की संख्या अचानक बढ़ गई है। बारिश शुरू होते ही मौसमी बीमारियों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। इससे लोगों की सेहत पर असर पड़ रहा है और लोग बीमारी के चपेट में आ रहे हैं। सिम्स व जिला अस्पताल में प्रतिदिन हजारों लोग विभिन्न जांच व उपचार के लिए पहुंचते हैं। लेकिन पिछले एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है। जिला अस्पताल के डाक्टर सीबी मिश्रा ने बताया कि बारिश शुरू होने से लोगों के स्वास्थ्य पर इसका असर पड़ता है।
वहीं दूषित पानी व बासी खानपान तथा खुल में बिकने वाले तलीय पदार्थों के खाने पीने से भी लोग बीमार पड़ रहे है। इस मौसम में खान पान व ताजा खाद्य पदार्थ का सेवन करना चाहिए तथा बारिश के पानी में भीगने से भी बचा जाये। सिम्स व जिला अस्पताल में इन दिनों शिशु वार्ड व जनरल वार्ड तथा आइसोलेसन में सभी वार्ड भरे हुए हैं। मरीजों के ज्यादा आ जाने से उन्हें केजुअल्टी से ही रिफर कर दिया जा रहा है।
कैंटीन संचालक मीडिया कर्मी से उलझा,थाने में शिकायत
जिला चिकित्सालय में संचालित केंटीन में आज संचालक ने एक मीडियाकर्मी से खबर कवरेज पर विवाद किया। जिससे मामला इतना बिगड़ गया कि उसे तारबाहर थाना जाना पड़ा। जहां पर मीडियाकर्मी ने शिकायत दर्ज कराई। आज दोपहर 12 बजे निजी चैनल कैमरामेन व रिर्पोटर खबर कवरेज के लिए जिला चिकित्सालय पहुंचे। जहां संचालित केंटीन में फर्जी रूप से विकलांग प्रमाण पत्र व मेडिकल सर्टिफिकेट ज्यादा दाम में बेचे जा रहे थे।
लोगों की शिकायत मिलने पर मीडियाकर्मी ने वीडियो बनाना शुरू किया इतने में कैंटीन का संचालक भड़क उठा और हुज्जतबाजी करने लगा। जिससे जिला अस्पताल में हंगामे की स्थिति निर्मित हो गई। उसके कुछ देर बाद मीडिया कर्मी ने इसकी शिकायत सिविल सर्जन से की और तारबाहर थाने में कैंटीन संचालक के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। थाने में दोनों पक्षों के लोगों ने पहुंचकर समझौता करा दिया।


