कन्यादान योजना में बाटी जा रही सामग्री को लेकर विधानसभा में घमासान
पूर्व मंत्री साधौ ने उठाया सवाल , गृहमंत्री ने दिए जांच के आदेश

भोपाल। एक सप्ताह के अवकाश के बाद सोमवार को शुरू हुए विधानसभा के प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेस विधायक एवं पूर्व मंत्री विजयलक्ष्मी साधौ के प्रश्न पर तीखी नोकझोक हो गई। मामला कन्यादान योजना में बाटी जा रही सामग्री को लेकर था।
दरअसल साधौ ने सामाजिक न्याय मंत्री मंत्री प्रेमसिंह पटेल से सवाल किया कि महेश्वर में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की आधी अधूरी और घटिया सामग्री बांटी गई। सामग्री की खरीदी की समिति में कोन अधिकारी है नाम बताए . इस पर मंत्री पटेल ने कहा कि सामान ठीकठाक था। जिसकी कोई शिकायत नहीं हुई। समर्थन में मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि प्रदेश में कही भी ऐसा घटिया सामान वितरित नही हुआ है।
इस पर विधायक साधौ ने अपनी शिकायत दिखाते हुए कहा कि मंत्री जी सदन में गलत जानकारी दे रहे है। मैं खुद धरने पर भी बैठी थी। उन्होंने आगे कहा कि जब सरकार में मंत्री मीना सिंह ने हाल ही में उनके क्षेत्र में कन्यादान योजना में वर वधु को घटिया सामान देने से रोका था, जिसका वीडियो भी वायरल हुआ।
मंत्री मीनासिंह ने कहा कि मैंने सामग्री का वितरण रुकवा दिया..... विपक्ष के तरुण भनोट ने सदन में कहा कि जब सरकार में कैबिनेट मंत्री के क्षेत्र में ऐसी सामग्री दी जा रही थी, तो पूरे प्रदेश के क्या हाल होंगे।
इस पर सदन में पक्ष और विपक्ष में तीखी नोंकझोंक हुई। अंतत: सरकार की तरफ से मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जांच करवा ली जाएगी। साधोसाधौ की मांग पर अध्यक्ष ने भी आग्रह किया कि विधायक को भी जांच दल में शामिल किया जाए।
इधर कमल पटेल ने घटिया जेवर मामलें मे दिए जांच के आदेश
मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना में कन्याओं को दिए जाने वाले मांगलिक सामानों (जेवरों) में घटिया गुणवत्ता होने की शिकायत पर छिंदवाड़ा जिले के प्रभारी मंत्री और शिवराज कैबिनेट के कृषि मंत्री कमल पटेल ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है।
उन्होंने कहा कि मुझे मेरे पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शिकायत की कि इस योजना के अंतर्गत कन्याओं को दिए जाने वाले सामानों में घटिया सामग्री का वितरण ठेकेदारों, अधिकारियों की मिलीभगत से किया जा रहा है।
जिस पर मैंने जांच के आदेश देते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि दोषी कोई भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा।


