जुलूस में नाचने के दौरान विवाद, चाकू मारकर हत्या
राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके में चाकूबाजी का मामला सामने आया है

रायपुर। राजधानी के गोलबाजार थाना इलाके में चाकूबाजी का मामला सामने आया है। वहीं गोलबाजार इलाके में चाकूबाजी के दौरान घायल युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। गुढियारी निवासी 27 वर्षीय सुनील कोसले की इलाज के दौरान मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार समाजिक जुलुस में डीजे पर नाचने की बात पर हुए विवाद के दौरान चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया गया था।
फिलहाल पुलिस ने संदेह के आधार पर एक युवक को हिरासत में लिया है। गोलबाजार थाना प्रभारी सुदर्शन धुव्र ने बताया कि शुक्रवार रात साढ़े 9 बजे के करीब फूलचौक के पास चाकूबाजी की घटना हुई है।
जुलुस में डीजे पर नाचने के दौरान विवाद हुआ। जिसपर आरोपियों ने सुनील पर चाकू से हमला कर दिया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल लेकर गए जहां इलाज के दौरान मौत हो गई है। मामले में तीन संदेहियों को हिरासत में लिया गया है। पूछताछ की जा रही है।


