दो गांवों के बीच विवाद, हाईस्कूल का निर्माण कराया बंद
ग्रामीणों ने यह कहते हुए हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य बंद करा दिया था कि जमीन हमारे पंचायत में है

प्रतापपुर। ग्रामीणों ने यह कहते हुए हाई स्कूल भवन का निर्माण कार्य बंद करा दिया था कि जमीन हमारे पंचायत में है, सूचना के बाद एसडीएम रवि सिंह ने मौके पर पहुंच पीडब्ल्यूडी को काम चालू करने के निर्देश देते हुए व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर कार्यवाही की बात कही है।
मामला प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत सरहरी का है जहां कई हाईस्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है। निर्माण कार्य बंद होने से ग्रामीणों में भी आक्रोश था तथा उन्होंने व्यवधान उत्पन्न करने वालों पर जान बूझकर काम बंद कराने का आरोप लगा कार्यवाही की मांग की है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत सरहरी में लोक निर्माण विभाग द्वारा करीब 90 लाख रूपए की लागत से हाई स्कूल भवन का निर्माण कराया जा रहा है जिसका भूमिपूजन कुछ दिनों पूर्व ही गृहमंत्री द्वारा किया गया था। सररहरी से लगे दूसरे ग्राम पंचायत सेमरा खुर्द के पोड़ी मोड़ के कमल राजवाड़े और उसके कुछ साथियों ने पिछले सप्ताह यह कहते हुए काम बंद करा दिया कि यह जमीन सरहरी में नहीं सेमराखुर्द पंचायत में है।
भवन का निर्माण कार्य करीब एक सप्ताह तक बंद रहा और सरहरी के ग्रामीणों में इसे लेकर आक्रोश पनपने लगा। इस बीच उन्होंने कई बार कमल राजवाड़े के साथ बैठक कर मनाने का प्रयास किया लेकिन वह मानने को तैयार नहीं हुआ और काम बंद रहा। कमल राजवाड़े इस बात पर अड़े रहे कि जहां पर स्कूल भवन बन रहा है वह खेल मैदान है तथा सेमराखुर्द पंचायत के अंतर्गत आता है। दूसरे तरफ सरहरी के ग्रामीणों का कहना था कि इसमें जबरन व्यवधान उत्पन्न किया जा रहा है क्योंकि यहां पहले से ही कई स्कूल संचालित हैं जो सरहरी के नाम से ही हैं।
पोड़ी के कुछ व्यक्तियों को छोड़कर पूरे गांव के ग्रामीण उपस्थित हुए और स्कूल बनाने की पूर्ण सहमति प्रदान की। निर्माण बंद कराने के पीछे कुछ लेनदेन की मांग की बात सामने ग्रामीणों ने बताई। जब बात नहीं बनी तब प्राचार्य आरसी यादव ने एसडीएम कार्यालय प्रतापपुर में इसकी लिखित शिकायत करते हुए निर्माण कार्य प्रारंभ कराने की मांग की जिसके बाद आज एसडीएम रवि सिंह मौके पर गए और जमीन का निरीक्षण किया। मौके पर ही उन्होंने लोक निर्माण विभाग सूरजपुर और ठेकेदार को तत्काल काम प्रारंभ करने निर्देशित किया।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अब व्यवधान उत्पन्न करता है तो उन्हें सूचित करें, वे उनके खिलाफ कार्यवाही करेंगे। साथ ही उन्होंने प्राचार्य को निर्देशित किया कि उनके पास मांगपत्र भेजें ताकि भूमि का आबंटन स्कूल मद् में किया जा सके। इस दौरान अशोक तिवारी, शिवपाल कुशवाहा, विजय नारायण कुषवाहा, सूरज प्रसाद, रामषरण, प्रेमचंद, कामेश्वर पाठक, विजय यादव, रामविलास गुप्ता, चन्द्रिका कुशवाहा, राजेंद्र यादव, चन्द्रिका यादव, अनिल तिवारी, रामसुंदर कुशवाहा, घुरन सिंह, राजाराम यादव, चंदन राजवाड़े, बल्ली यादव, धनपत सिंह, समल राजवाड़े, रामजीत सिंह, भैयालाल राजवाड़े, प्रकाष यादव, राजमन कुशवाहा, राजू नैन गुप्ता, पुष्पेन्द्र गुप्ता, रूद्र प्रसाद सहित सैंकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।


