बिहार में महिला आईएएस अधिकारी के विवादास्पद बयान ने तूल पकड़ा, मांगी माफी
बिहार में एक महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर के एक विवादास्पद बयान का मामला अब तूल पकड़ चुका है

पटना। बिहार में एक महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर के एक विवादास्पद बयान का मामला अब तूल पकड़ चुका है। इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी इस मामले में संज्ञान लेते हुए कहा कि अगर अधिकारी की गलती होगी तो कार्रवाई की जाएगी। इस बीच, मामला तूल पकड़ने के बाद महिला अधिकारी ने लिखित माफी मांग ली है।
दरअसल मामला बिहार महिला और बाल विकास निगम की एमडी हरजोत कौर से जुड़ा है। कौर डब्लूसीडीसी और यूनिसेफ द्वारा कक्षा 9 और 10 के छात्रों के लिए आयोजित सशक्त बेटी समृद्ध बिहार में छात्राओं द्वारा पूछे गए सवालों के जवाब देने के दौरान एक बयान दिया जो वायरल हो गया और विवाद शुरू हो गया।
एक छात्रा ने कौर से पूछा कि सरकार छात्राओं को स्कूल ड्रेस, छात्रवृत्ति, साइकिल और कई अन्य सुविधाएं प्रदान कर रही है, क्या वह छात्राओं को 20 से 30 रुपये में सैनिटरी पैड प्रदान नहीं कर सकती ? इस पर जवाब देते हुए कौर ने कहा कि, आज सैनिटरी पैड मांग रहे हैं, कल सरकार से मुफ्त कपड़े या गर्भनिरोधक (कंडोम) भी मांग सकते हैं।
इधर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस मामले पर कहा कि मुझे आज सुबह ही पता चला तो हमने इसके बारे में पूरी जानकारी ली है। लड़कियों के अपमान का कोई सवाल ही पैदा नहीं होता है। राज्य सरकार लड़कियों एवं महिलाओं की पूरी मदद कर रही है। इस मामले में हमलोग एक-एक चीज को देख रहे हैं। एक्शन लिया जायेगा, आपलोग चिंता मत कीजिए।
इस मामले का संज्ञान राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी लिया है और महिला आईएएस अधिकारी हरजोत कौर से उनकी टिप्पणी पर स्पष्टीकरण मांगा है।
इधर, मामले को तूल पकड़ता देख हरजोत कौर ने अपने बयान के लिए लिखित माफी मांग ली है। उन्होंने अपने माफीनामा पत्र में लिखा कि अगर मेरी बातों से किसी लड़की की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो मैं खेद प्रकट करती हूं। मेरा इरादा किसी को नीचा दिखाने या किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था, बल्कि लड़कियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित करने का था।


