गांवों के विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान: रमन
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गांवों के विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है।
रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा है कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था और गांवों के विकास में सहकारिता का महत्वपूर्ण योगदान है। राज्य की हमर छत्तीसगढ़ योजना का पंचायत प्रतिनिधियों और सहकारिता क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को गांवों के सर्वांगीण विकास के लिए प्रोत्साहित करना मुख्य उददेश्य है।
डा.सिंह आज यहां अपने निवास पर राजनांदगांव जिले के मानपुर, मोहला, चौकी और छुईखदान तथा कबीरधाम जिले के बोडला विकासखण्ड से आये सहकारिता क्षेत्र के लगभग 413 प्रतिनिधियों और किसानों को संबोधित कर रहे थे।
इस मौके पर वनमंत्री महेश गागड़ा, लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह, सहित अनेक जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। उन्होने अपने निवास पर सहकारिता क्षेत्र के प्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत करते हुए कहा कि सुदूर अंचल के अनेक जनप्रतिनिधियों को इस कार्यक्रम के माध्यम से राजधानी रायपुर आने का मौका मिला, यहां उन्हें नयी-नयी जानकारियां मिलती हैं।
जनप्रतिनिधि दो दिन रायपुर में रहकर इंदिरा गांधी कृृषि विश्वविद्यालय, मंत्रालय, विधानसभा, साइंस सेंटर, पुरखौती मुक्तांगन, जंगल सफारी और बाटनिकल गार्डन जैसे स्थानों का भ्रमण करते हैं। यहां मिलने वाली जानकारियां जनप्रतिनिधियों के लिए काफी उपयोगी होती है।
मुख्यमंत्री ने बताया कि हमर छत्तीसगढ़ योजना में आठ सौ दिनों में लगभग दो लाख जनप्रतिनिधियों को राजधानी आकर विकास कार्यों को देखने का मौका मिलेगा। इस अवसर पर लोकसभा सांसद अभिषेक सिंह ने कहा कि हमर छत्तीसगढ़ योजना के माध्यम से जनप्रतिनिधियों में अपने क्षेत्र के विकास के लिए नई कल्पनाशीलता का विकास होगा।


