Begin typing your search above and press return to search.
संस्था अवाम ए हिन्द का अनवरत जारी नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम
संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , राशिद बिलाल , जुबैर खान , दिव्यांश शर्मा , अनमोल शर्मा , फराज खान सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय श्रमदान किया

रायपुर। सन 2021 की शुरुआत से ही जरूरतमंदों को दोनों वक्त के भोजन की व्यवस्था में लगी राजधानी की पंजीकृत संवेदनशील संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर ने स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर में भूखे रेल यात्रियों को तथा फुटपाथों में मुफ़लिसों की जिंदगी गुजर बसर करने वाले अनाथों , अर्द्धविक्षिप्त , विकलांगों और असहाय व्यक्तियों को भरपेट नि:शुल्क भोजन का वितरण किया ।
संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , राशिद बिलाल , जुबैर खान , दिव्यांश शर्मा , अनमोल शर्मा , फराज खान सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय श्रमदान किया।
Next Story


