Top
Begin typing your search above and press return to search.

संस्था अवाम ए हिन्द का अनवरत जारी नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम

संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , राशिद बिलाल , जुबैर खान , दिव्यांश शर्मा , अनमोल शर्मा , फराज खान सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय श्रमदान किया

संस्था अवाम ए हिन्द का अनवरत जारी नि:शुल्क भोजन वितरण कार्यक्रम
X

रायपुर। सन 2021 की शुरुआत से ही जरूरतमंदों को दोनों वक्त के भोजन की व्यवस्था में लगी राजधानी की पंजीकृत संवेदनशील संस्था अवाम ए हिन्द सोशल वेलफेयर कमेटी , रायपुर ने स्थानीय रायपुर रेल्वे स्टेशन परिसर में भूखे रेल यात्रियों को तथा फुटपाथों में मुफ़लिसों की जिंदगी गुजर बसर करने वाले अनाथों , अर्द्धविक्षिप्त , विकलांगों और असहाय व्यक्तियों को भरपेट नि:शुल्क भोजन का वितरण किया ।

संस्थापक श्री मोहम्मद सज्जाद खान जी के साथ पँडित अनिल शुक्ल , डॉ भीष्म प्रकाश शर्मा , राशिद बिलाल , जुबैर खान , दिव्यांश शर्मा , अनमोल शर्मा , फराज खान सहित अन्य सदस्यों ने सक्रिय श्रमदान किया।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it