मैनपाट में हाथियों का उत्पात जारी, दो मकानों को किया क्षतिग्रस्त
मैनपाट में 17 सदस्यीय गजदलो का उत्पात जारी है
अम्बिकापुर। मैनपाट में 17 सदस्यीय गजदलो का उत्पात जारी है। सरभंजा ग्राम में कई मकान तोडने के बाद गजदल शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात केसरा ग्राम में जमकर उत्पात मचाया।
गजदलों ने दो ग्रामीणों के मकानों को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया। जैसे ही ग्राम में हाथी घुसने की आहट ग्रामीणों को मिली अफरा-तफरी का माहौल निर्मित हो गया। ग्रामीण रात में ही अपना घर छोड़ सुरक्षित स्थानों की ओर पलायन कर गये। सूचना मिलते ही वन विभाग शनिवार की सुबह मौके पर पहुंचा और हाथी प्रभावित लोगों को सहायता करते हुये हाथियों को खदेडने का प्रयास कर रही है।
सीतापुर विधायक अमरजीत भगत एवं सरगुजा कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल मैनपाट पहुंच हाथी प्रभावित क्षेत्र सरभंजा व केसरा के ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी सहायता व वन विभाग को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं। गौरतलब है कि गुरूवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात 17 सदस्यीय गजदलों ने सरभंजा ग्राम में आठ ग्रामीणों के मकानों को ढहा दिया था। इसके अलावा गजदजों ने घर में रखे अनाज व धान की कई एकड़ फसल को रौंद दिया था।
सरभंजा में उत्पात मचाने के बाद गजदल केसरा ग्राम में दीवाकर यादव व एक अन्य ग्रामीण के घर को बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है। वन विभाग द्वारा हाथियों को भगाने लगातार प्रयास किया जा रहा था, लेकिन गजदल समाचार लिखे जाने तक केसरा के आसपास जंगल में डेरा डाले हुये थे। 17 सदस्यी गजदलों के उत्पात से मैनपाट के तराई रहवासी ग्रामीण भयभीत व दहशत में हैं।


