दिल्ली के कंटेनमेंट जोन में उपायों में सख्ती जारी रखें : उपराज्यपाल
दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस मामलों संख्या 18,000 से अधिक हो गई है।

नई दिल्ली | दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने रविवार को केंद्र सरकार के दिशा-निर्देशों के अनुसार राष्ट्रीय राजधानी के कंटेनमेंट जोन में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी स्वास्थ्य और अन्य उपायों को सख्ती से जारी रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया। उन्होंने एक श्रंखलाबद्ध ट्वीट्स में कहा, "हमने दिल्ली के मुख्य सचिव, अन्य वरिष्ठ अधिकारियों और नगर निगम आयुक्तों के साथ चल रहे कोरोनोवायरस की स्थिति पर बैठक की और दिल्ली में स्वास्थ्य के बुनियादी ढांचे में सुधार के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।"
Held meeting on ongoing pandemic situation in Delhi with CS, Addl secy MoHFW, Director NCDC, ACS (Home) Pr Secy, Secy (Health) municipal commissioners & other senior officers
— LG Delhi (@LtGovDelhi) May 31, 2020
Reviewed steps being taken to ramp up medical infrastructure in Delhi keeping in mind various scenarios pic.twitter.com/6zjD1JptSm
दिल्ली में अब तक कोरोनावायरस मामलों संख्या 18,000 से अधिक हो गई है।


