Begin typing your search above and press return to search.
निर्धन बच्चों को बांटी गई सामग्री
दीपावली के पावन अवसर पर अभाविप खरोरा इकाई द्वारा नगर स्थित वार्ड नं 01 में निर्धन बस्ती के बीच में जाकर गरीब बच्चों के साथ मनाया दीपावली

खरोरा। दीपावली के पावन अवसर पर अभाविप खरोरा इकाई द्वारा नगर स्थित वार्ड नं 01 में निर्धन बस्ती के बीच में जाकर गरीब बच्चों के साथ मनाया दीपावली ।
सभी निर्धन निवासियों बच्चों को पटाखे ,कॉपी,पेन,कपैक्स सेट,मिठाई,बिस्किट इत्यदि सभी बच्चों को बाटा गया जिसको पा कर सभी के चेहरे खिल उठे जिसे देख अभविप के कार्यकर्ताओं ने सभी को दीवाली की शुभकमानये बधाई दिए जिसमे प्रमुख रूप से अजय वर्मा, सुमित सेन,शंकर कमल,निहाल देवांगन,दामोदर देवांगन, हेमंत रौतिया,विमल पाल, दुर्गेश साहू,किशन पाठकर,उदित विश्वकर्मा इत्यदि कार्यकर्त एवम युवा वर्ग उपस्थित थे !
Next Story


