पीक आवर्स में उपभोक्ताओं ने की बिजली खपत में 17 हजार किलोवॉट की कमी
बीएसईएस ने छह सप्ताह के लिए एक मैनुअल डिमांड रेस्पॉन्स प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसके तहत उपभोक्ताओं ने पीक आवर्स के दौरान अपनी बिजली खपत में 17 हजार किलोवॉट की कमी की है

नई दिल्ली। बीएसईएस ने छह सप्ताह के लिए एक मैनुअल डिमांड रेस्पॉन्स प्रोजेक्ट शुरू किया था, जिसके तहत उपभोक्ताओं ने पीक आवर्स के दौरान अपनी बिजली खपत में 17 हजार किलोवॉट की कमी की है। बिजली की अधिक खपत करने वाले 500 बड़े उपभोक्ताओं को इस पायलट प्रोजेक्ट में शामिल किया था। इनमें से हर उपभोक्ता का बिजली लोड 500 किलोवॉट से अधिक था। प्रोजेक्ट में शामिल उपभोक्ताओं से अनुरोध किया गया था कि पीक आवर्स में जरूरत पडऩे पर, वे स्वेच्छा से अपना बिजली- लोड कम कर दें। इसके बाद ही उपभोक्ताओं ने बिजली की खपत को नियंत्रित करने की इस मुहिम में बीएसईएस का पूरा सहयोग करते हुए छह सप्ताह के भीतर अपनी बिजली खपत में 17 हजार किलोवॉट की कमी की।
खास बात यह है कि प्रोजेक्ट में शामिल उपभोक्ताओं को बिजली की कम खपत करने के ऐवज में प्रति यूनिट 1 रूपये का वित्तीय इंसेंटिव भी दिया गया।


