शिवराज सिंह चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच विकास को लेकर हुई मंत्रणा
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज यहां मुलाकात हुयी

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीच आज यहां मुलाकात हुयी।
शिवराज सिंह और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने स्वयं ट्वीट के माध्यम से यह जानकारी देते हुए इसे सौजन्य भेंट बताया।
शाजापुर के विकास में कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। @BJP4MP की हमारी सरकार विकास की यह गंगा लगातार बहती रहे, इसके लिए प्रतिबद्ध है।
शाजापुर के विकासकार्यों का वर्चुअल लोकार्पण व शिलान्यास श्री @JM_Scindia जी के साथ कर विचार साझा किया।https://t.co/gS3Ll14A2e https://t.co/pr3YtOtUx6 pic.twitter.com/LLwRemgjqP
राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया सुबह लगभग साढ़े दस बजे नियमित विमान सेवा से दिल्ली से यहां पहुंचे थे। वे सीधे मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और शिवराज सिंह चौहान चौहान से मुलाकात की। सूत्रों के अनुसार दोनों नेताओं ने आधा घंटे से अधिक समय तक अकेले में चर्चा की।
बाद में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा भी मुख्यमंत्री निवास पहुंचे और उनकी भी ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात हुयी।
सूत्रों ने बताया कि शिवराज सिंह चौहान चौहान और ज्योतिरादित्य सिंधिया दिन में शाजापुर जिला और फिर वहां से इंदौर एकसाथ जाएंगे।


