Top
Begin typing your search above and press return to search.

एयरपोर्ट के पास तीन माह में खिलौना बनाने वाली कंपनियों का शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य

यमुना प्राधिकरण ने सेक्टर-33 टाॅय पार्क में 26 आवंटियों को दिया भूखंड पर कब्जा

एयरपोर्ट के पास तीन माह में खिलौना बनाने वाली कंपनियों का शुरू हो जाएगा निर्माण कार्य
X

ग्रेटर नोएडा। यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर-33 में तीन माह के अंदर टाॅय पार्क में खिलौने बनाने वाली कंपनियों को निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण द्वारा रविवार को सेक्टर 33 में टॉय पार्क क्लस्टर में आवंटियों के साथ एक बैठक आयोजित की गई। जिसमे लीज डीड करवा चुके 26 आवंटियों को भूखंडों का भौतिक कब्जा प्रदान किया गया।

प्राधिकरण द्वारा अगले सप्ताह 28 और आवंटियों को लीज प्लान जारी कर दिये जाएंगे। मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह द्वारा टॉय पार्क के आवंटियों को सरकार व प्राधिकरण की तरफ़ से हर संभव सहायता देने का भरोसा दिलाया गया। यह टॉय पार्क प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत व मेक इन इंडिया मिशन में एक महत्वपूर्ण कड़ी साबित होगा। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में इस टॉय पार्क से भारत की खिलौना मार्केट चीन को पछाड़कर विश्वपटल पर अपनी बादशाहत क़ायम करने की दिशा में आगे बढ़ेगी। भारत सरकार की पीएलआई स्कीम के अन्तर्गत जो भी सुविधाएँ आवश्यक हैं वह भी प्राधिकरण द्वारा दी जायेंगी।

Airport.jpg

टॉय एसोसिएशन की डिमांड के आधार पर इस टॉय पार्क में नियोजन किया गया, जो की आज मूर्त रूप प्राप्त कर रहा है। टॉय पार्क एसोसिएशन जैसी कमिटेड एसोसिएशन आज तक नहीं देखी गयी। उद्यमियों को सुरक्षा व ट्रांसपोर्ट की बेहतर सुबिधा प्रदान की जायेगी। बिजली पानी सड़क कनेक्टिविटी इस क्लस्टर को उपलब्ध रहेगी। टॉय पार्क क्लस्टर मैं भी फ़्लैटेड फैक्ट्री का निर्माण किया जाएगा जिससे टॉय उद्योग की सपोर्ट इंडस्ट्री को स्थान उपलब्ध जो सके। मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा आवंटियों से शीघ्र निर्माण कार्य प्रारंभ कर उत्पादन शुरू करने का आवाहन किया गया।

यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 33 में 100 एकड़ क्षेत्रफल में टॉय पार्क का निर्माण किया जा रहा है। प्राधिकरण द्वारा पूर्व में इस क्लस्टर के विभिन्न श्रेणी के 155 भूखंडों हेतु योजनाएं निकाली गयी थी जिसमे सफल 134 आवंटियों को पूर्व में आवंटन पत्र जारी कर दिए गए थे। इनमें से 4000 वर्ग मीटर तक के 132 तथा 4000 वर्ग मीटर से अधिक के दो आवंटी हैं। इस क्लस्टर में सॉफ्ट टॉयस, इलेक्ट्रॉनिक टॉयस, लकड़ी के खिलौने, राइड ऑन टॉयस, स्लाइड्स, बोर्ड गेम्स, प्लास्टिक टॉयस, प्लेग्राउंड इक्विपमेंट टॉयस आदि का निर्माण किया जाएगा। प्राधिकरण द्वारा टॉय पार्क क्लस्टर में पांच एकड़ क्षेत्रफल कॉमन फैसिलिटीज सेंटर के निर्माण हेतु रखा गया है। इस टॉय पार्क क्लस्टर के निर्माण से करीब 1100 करोड़ रुपये का निवेश तथा 6000 लोगों हेतु प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगारों का सृजन भी होगा। प्राधिकरण द्वारा इस सेक्टर में विकास कार्य जिनमें मुख्यतः रोड, सिवरेज, इलेक्ट्रिकल लाइन्स, पानी की व्यवस्था आदि किए गए है।

यमुना एक्सप्रेसवे टॉय एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता द्वारा प्राधिकरण क्षेत्र में टॉय पार्क क्लस्टर की परिकल्पना को साकार करने के लिये मुख्य कार्यपालक अधिकारी, यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सभी अधिकारियों व राज्य सरकार का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। अजय अग्रवाल अध्यक्ष द्वारा अवगत कराया गया की हिंदुस्तान में बनने वाला खिलौना आज क़रीब 50 देशों में भेजा जाता है। उन्होंने आवाहन किया कि हम सभी को बेस्ट क्वालिटी के खिलौनों का निर्माण टॉय पार्क में करना चाहिए। आज के समय में देश में खिलौना उद्योग में काफ़ी स्कोप है हम सभी को इस अवसर का लाभ उठाना चाहिए। प्राधिकरण द्वारा आवंटियों की सुनवाई तथा आवंटियों के हित में किए जा रहे प्रयाशों की सराहना की तथा प्राधिकरण का आभार व्यक्त किया गया।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में टॉय पार्क एसोसिएशन के उद्यमी शामिल हुए। यमुना टॉय पार्क एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेश कुमार गुप्ता, अजय अग्रवाल अध्यक्ष टॉय एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया, उपाध्यक्ष नरेश कुमार गौतम, तरुण आदि अन्य पदाधिकारी भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे। यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण से मुख्य कार्यपालक अधिकारी डॉ अरुण वीर सिंह सहित अपर मुख्य कार्यपक अधिकारी श्रीमती मोनिका रानी, विशेष कार्याधिकारी शैलेंद्र कुमार भाटिया, विशेष कार्याधिकारी मेहराम सिंह, महा प्रबंधक परियोजना एके सिंह, उप महा प्रबंधक राजेंद्र भाटी, एजीएम इंडस्ट्री श्रीमती स्मिता सिंह, स्टाफ ऑफिसर नंदकिशोर सुंदरियाल, वरिष्ठ प्रबंधक राजबीर सिंह, मनोज धारिवाल आदि उपस्थित रहे।

टाॅय पार्क में जल्द आएगी 100 भूखंड़ों की योजना

यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के सेक्टर 33 में जल्द ही 100 भूखंड़ों की योजना आएगी। इसके लिए प्राधिकरण की तरफ से तैयार ष्षुरू कर दी गई। टाॅय एसोसिएषन की मांग पर प्राधिकरण ने सीईओ ने भूखंड़ों की योजना निकालने का आष्वासन दिया


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it