Top
Begin typing your search above and press return to search.

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय पहले किया जा पूरा - मनोज कुमार सिंह

दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को बल्लभगढ़ से जेवर एयरपोर्ट का जोड़ने वाले लिंक रोड का मुआवजा शीघ्र बांटने का दिया निर्देश

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समय पहले किया जा पूरा - मनोज कुमार सिंह
X

ग्रेटर नोएडा। नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट का निर्माण कार्य समयबद्ध हो सके और निर्माण कार्यों की प्रगति के बारे में जानकारी लेने प्रदेश के अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त मनोज कुमार सिंह मंगलवार जेवर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रोजेक्ट साइट ज़ेवर में विकास कार्यों का अवलोकन किया।

करीब दो घंटे तक औद्योगिक विकास आयुक्त निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया और विकासकर्ता ज्यूरिख इंटरनेषनल एयरपोर्ट एजी के साथ समीक्षा बैठक भी की। इस दौरान उन्होंने ज़ेवर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनाये जा रहे लिंक रोड में प्रभावित किसानों को जल्द से जल्द मुआवजा बांटने का भी निर्देष दिया।

Noida International Airport.jpg

अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास आयुक्त व नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मंगलवार सुबह करीब साढ़े दस बजे नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट निर्माण कार्यों की जानकारी लेने जेवर पहुंचे।

उन्होंने सबसे पहले टर्मिनल बिल्डिंग, एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीएस) टाॅवर, रनवे के निर्माण कार्यों का जायजा लिया। कंसेशनयर मैसर्स ज््यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट एजी के प्लानिंग हेड निकोलस तथा प्रोजेक्ट हेड दिनेश जामवाल ने आईआईडीसी को साइट पर नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट की प्रगति से अवगत कराया कि एटीसी टाॅवर बिल्डिंग का निर्माण कार्य अंतिम दौर में चल रहा है।

नवंबर तक निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा। इसके बाद संचालन की प्रक्रिया षुरू करने के लिए एटीसी को एयरपोर्ट आर्थारिटी आॅफ इंडिया को सौंप दिया। एयरपोर्ट संचालन को लेकर विभिन्न विभागों से एनओसी लेने की प्रक्रिया चल रही है।

Manoj Kumar.jpg

आईआईडीसी ने एयरपोर्ट परियोजना की प्रगति पर संतोष व्यक्त किया। मौके पर मौजूद एसडीएम ज़ेवर को दिल्ली मुंबई एक्सप्रेसवे को बल्लभगढ़ से एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए बनाये जा रहे लिंक रोड में प्रभावित किसानों को शीघ्र मुआवजा बाँटने का आदेश दिया । महाप्रबंधक प्रोजेक्ट वाईईआईडीए को रैनवॉल कंस्ट्रक्शन हेतु टेंडर जारी करने व प्राधिकरण से आवश्यक विकास कार्य शीघ्र करने का निर्देष दिया।

उल्लेखनीय है कि नोएडा एयरपोर्ट का पहले फेस में 1334 हेक्टयर जमीन पर निर्माण कार्य किया जा रहा। जिसमें एक रनवे, टर्मिनल बिल्डिंग, कार्गों का निर्माण किया जा रहा है।

एयरपोर्ट का कन्सेशन एग्रीमेंट 07 अक्तूबर 2020 को नियाल तथा ज्यूरिख़ इंटरनेशनल एयरपोर्ट/वाईआईएपीएल के मध्य हुआ था। एग्रीमेंट के हिसाब से 30 सितंबर 2024 तक एयरपोर्ट का निर्माण कार्य पूरा कर संचालन किया जाना है।

औद्योगिक विकास आयुक्त ने कहा कि एयरपोर्ट के प्रथम चरण में एक हवाई पट्टी का निर्माण पूर्ण कर संचालन अगले वर्ष 2024 से प्रारंभ किया जाना है। एयरपोर्ट का संचालन समय से पहले सके इसके लिए श्रमिकों और मषीनों की संख्या बढ़ा दी गई।

एयरपोर्ट का ट्रायल मार्च 2024 में शुरू कर दिया जाएगा। कंसेशनयर के ईपीएल कांट्रेक्टर के रूप में टाटा प्रोजैक्ट्स लिमिटेड द्वारा एयरपोर्ट साईट पर निर्माण कार्य किया जा रहा है।

इस दौरान यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी कपिल सिंह शैलेंद्र कुमार सिंह, ओएसडी, अभय सिंह एसडीएम ज़ेवर, एके सिंह जीएम प्रोजेक्ट, नंदकिशोर सुन्दरियाल स्टाफ ऑफिसर, आरके सिंह एसीपी पुलिस सहित प्राधिकरण के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it