समय से पहले पूरा होगा नोएडा एयरपोर्ट का निर्माण कार्य - मुख्य सचिव
मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने नोएडा इंटरनेषनल जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्यों की प्रगति का जायजा लिया

ग्रेटर नोएडा। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में गठित जॉइंट कोआर्डिनेशन कमेटी व नोएडा इंटरनेषनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की 15 वीं बोर्ड बैठक षुक्रवार ज़ेवर एयरपोर्ट साइट कार्यालय में हुई। पहली बार एयरपोर्ट पर साइट पर दो महत्वपूर्ण बैठक हुई। इससे पहले अभी तक लखनउ में ही बैठक होती आ रही है। इससे पहले मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा ने जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य प्रगति की जानकारी ली।
टर्मिनल बिल्डिंग, एटीसी और रनवे के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि एटीसी का निर्माण कार्य करीब पूरा हो चुका है, इसके अलावा टर्मिनल बिल्डिंग व रनवे का निर्माण कार्य बीस फीसदी से ज्यादा हो चुका हे। उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट का निर्माण कार्य निर्धारित समय सितंबर 2024 से पहले पूरा हो जाना चाहिए।

निर्माण की प्रगति को देखते हुए जनवरी 2024 तक एयरपोर्ट का ट्रायल ष्षुरू हो जाएगा। एयरपोर्ट की समन्वय समिति की बैठक में नोएडा इंटरनेशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। विकासकर्ता ज़ुरिख एजी एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेषनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की तरफ से बताया गया कि परियोजना हेतु डवलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग और रनवे का कार्य प्रारम्भ हो चुका है।

मशीनरी और वर्क फ़ोर्स एयरपोर्ट साइट पर बढ़ाया गया है तथा एयरपोर्ट का निर्माण समय से पूरा होगा। ज़ेवर एयरपोर्ट के लिए सीआईएसएफ़, कस्टम , आईएमडी, सीएनएसएटीएम, सिक्योरिटी से संबंधित बिंदुओं पर चर्चा की गई, जिसमें सम्बंधित केंद्रीय एजेंसी के अधिकारियों ने भी भाग लिया । मुख्य सचिव ने निर्देश दिया की कंसेशनयर सभी विभागों की आवश्यकता और प्रचलित नियमों के अनुसार कार्यवाही करायें और समस्या का समय से निस्तारण करायें। समन्वय समिति की अगली बैठक से पूर्व लंबित कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिये गये। सभी संबंधित एजेंसियों को अनुपालन भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिये ।
नियाल की 15वीं बोर्ड बैठक में एयरपोर्ट निर्माण की रखी गई प्रगति
’मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा की अध्यक्षता में नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) की 15वी बोर्ड बैठक षुक्रवार ज़ेवर एयरपोर्ट साइट कार्यालय पर हुई। नोएडा इंटरनैशनल एयरपोर्ट लिमिटेड की इस बोर्ड बैठक में नोएडा इंटरनैशनल ग्रीनफ़ील्ड एयरपोर्ट ज़ेवर के विकास के सम्बन्ध में हुई प्रगति को प्रस्तुत किया गया। मुख्यकार्यपालक अधिकारी नोएडा एयरपोर्ट लिमिटेड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी डाक्टर अरुण वीर सिंह ने बोर्ड के समक्ष एजेंडा प्रस्तुत किया।

मुख्य कार्यपालक अधिकारी द्वारा बताया गया की विकासकर्ता ज़ुरिख एजी एयरपोर्ट की एसपीवी यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड ने परियोजना हेतु डपलपमेंट प्लान के अनुसार एयरपोर्ट के विकास के लिए ईपीसी कांट्रैक्टर टाटा प्रोजेक्ट ने टर्मिनल बिल्डिंग , एटीसी और रनवे का कार्य प्रारम्भ कर चुका है।
ज़ेवर एयरपोर्ट माह सितम्बर 2024 से पूर्व पूर्ण होगा। ज़ेवर एयरपोर्ट के विकास के कार्यक्रम को भी प्रस्तुतीकरण के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। निर्देश दिये गये की प्रत्येक क्षेत्र में निर्माण की प्रगति की मॉनिटरिंग की जाये और कार्य समय और गुणवक्ता से पूर्ण किया जाये।
बैठक में ग्रेटर नोएडा/नोएडा प्राधिकरण की मुख्य कार्यपालक अधिकारी रितु महेष्वरी, निदेशक नागरिक उड्डयन, प्रमुख सचिव औद्योगिक विकास अनिल कुमार सागर, सचिव वित्त,नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (नियाल) के नोडल ऑफ़िसर शैलेंद्र भाटिया, कंसेशनयर यमुना इंटरनेशनल एयरपोर्ट प्राइवेट लिमिटेड की चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर किरन जैन बैठक में उपस्तिथ रही ।


