आज से शुरू होगा राम मंदिर का निर्माण, प्रधानमंत्री करेंगे भूमिपूजन
अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर के निर्माण की शुभ घड़ी आ चुकी है

- रतिभान त्रिपाठी
लखनऊ/अयोध्या। अयोध्या में बहुप्रतीक्षित श्रीराम मंदिर के निर्माण की शुभ घड़ी आ चुकी है। श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर के निर्माण के लिए भूमि पूजन और शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल पांच अगस्त को करेंगे। इस कार्यक्रम को लेकर उत्तर प्रदेश के वाराणसी, मथुरा, प्रयागराज, चित्रकूट समेत देश-विदेश में भी उल्लास छाया हुआ है। उत्तर प्रदेश में नगरों, गांवों में मंगलवार की शाम से ही दीपावली सा माहौल है। जिसके बुधवार तक रहने की संभावना है। रामजन्मभूमि पर राममंदिर के लिए भूमिपूजन तो बुधवार को होगा, लेकिन यह खुशी अयोध्या के साथ-साथ देशभर में मंगलवार से छा गई है। अयोध्या में तीन लाख 51 हजार दीप जलाकर लोगों ने खुशी जाहिर की।
प्रदेश भर में लोगों ने अपने अपने घरों में दीप जलाए हैं। अयोध्या के हर मंदिर, घर और सरयू के घाट रोशन किए गए हैं।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के लखनऊ के सरकारी आवास, पांच कालीदास मार्ग, पर दीपोत्सव मनाया गया। मुख्यमंत्री योगी ने स्वयं दीप जलाए और आतिशबाजी की। उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के आवास पर भी भव्य रोशनी की गई है।
वाराणसी में भगवान श्री राम की आराधना प्रारंभ हो गई है। यहां पर मंदिरों के साथ घाट तक पूजा हो रही है। यहां पर भगवान श्री राम
की आराधना जोरों पर है। अयोध्या में मंगलवार को राम मंदिर आंदोलन के पुरोधा रामचंद्र परमहंस दास की समाधि पर हवन किया गया। यहां संतों ने भूमि पूजन को लेकर हवन किया। प्रदेश में कई जगह अखंड कीर्तन और रामायण का पाठ का शुभारंभ हो गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को विशेष विमान से पूर्वान्ह में लखनऊ पहुंचेंगे। इसके बाद हेलीकॉप्टर से अयोध्या जाएंगे। वहां तीन घंटे रहकर पूजन, दर्शन, भूमिपूजन और शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे।


