पटना मेट्रो का निर्माण कार्य 2019 के अंत तक हो जाएगा शुरू
बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा

पटना। बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी पटना मेट्रो रेल परियोजना का निर्माण कार्य इस वर्ष के अंत तक शुरू हो जाएगा।
मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद की बैठक के बाद बताया कि वर्ष 2019 के अंत तक पटना मेट्रो रेल परियोजना की निविदा प्रक्रिया पूर्ण कर निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
श्री कुमार ने बताया कि इस रेल परियोजना के दो कॉरिडोर के कार्यान्वयन की जिम्मेवारी दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (डीएमआरसी) को डिपॉजिट वर्क पद्धति के आधार पर सौंपी गई है। साथ ही इसके लिए आज की बैठक में 482 करोड़ 87 लाख रुपये भुगतान करने के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की गई है।
प्रधान सचिव ने बताया कि पटना मेट्रो रेल परियोजना का कार्य पांच वर्ष में पूर्ण हो जाएगा। उन्होंने बताया कि तीन वर्ष के अंदर प्राथमिकता वाले क्षेत्रों में मेट्रो सेवा प्रारंभ हो जाना प्रस्तावित है।


