नगर निगम के निर्माण ठेकेदार भी कूदे हड़ताल में
ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी

गाजियाबाद। सोमवार से नगर निगम के जलकल के साथ निर्माण विभाग के ठेकेदार हड़ताल भी पर चले गए जिस कारण करोड़ों के काम अधर में लटक गए। ठेकेदारों का कहना है कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं हो जाएगी तब तक उनकी हड़ताल जारी रहेगी।
नगर निगम जल कल विभाग के ठेकेदार पिछले कई दिनों से हड़ताल पर हैं। उनकी कई बार जीएम जल से वार्ता हो चुकी है लेकिन कोई हल नहीं निकल सका है। जिसके चलते ठेकेदारों में अधिकारियों के प्रति रोष बढ़ता जा रहा है। जलकल विभाग के ठेकेदारों ने अम्बेडकर पार्क में सोमवार को बैठक की तथा आगे की रणनीति तैयार की।
ठेकेदारों ने कहा है कि यदि 20 दिसंबर तक उनकी मांगे नहीं मानी गई तो वे नगर निगम मुख्यालय पर धरने पर बैठेंगे। जलकल ठेकेदार वैलफेयर एसोसिएशन के महासचिव राजपाल सिंह ने बताया कि ठेकेदार लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर निगम अधिकारियों से संपर्क कर चुके हैं लेकिन अधिकारी उनकी मांगों को मानने के लिए तैयार नहीं है ,जिस कारण उन्हें मजबूरन हड़ताल करनी पड़ी है।
उन्होंने बताया कि जलकल विभाग के ठेकेदारों का भुगतान समय से नहीं किया जाता है, साथ ही भुगतान की पत्रावलियों को भी लेखा विभाग द्वारा बिना किसी कारण बताए वापिस कर दिया जाता है। लेखा विभाग द्वारा ईएसआई व पीएफ में रजिस्ट्रेशन कराने के लिए ठेकेदारों पर दबाव बनाया जाता है। अवर अभियंता समय पर भुगतान व स्टीमेट की पत्रावलियों का समय से निस्तारण नहीं करते। इन्हीं मांगों को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है लेकिन कोई सुनवाई नहीं होती।


