एक सप्ताह में पूरा होगा 1.2 किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य
नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेस-वे व सोरखा गांव को जोड़ने वाली सड़क का काम अंतिम चरण में है

नोएडा। नोएडा -ग्रेटरनोएडा के बीच बेहतर कनेक्टिविटी के लिए फरीदाबाद, नोएडा गाजियाबाद (एफएनजी) एक्सप्रेस-वे व सोरखा गांव को जोड़ने वाली सड़क का काम अंतिम चरण में है। इसे आगामी एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। करीब 1.2 किलोमीटर लंबी यह सड़क बनने से ग्रामीण व अन्य वाहन चालको को बेहतर सुविधा मिलेगी।
अधिकारियों ने बताया कि एफएनजी एक्सप्रेस-वे 115, 117 और सोरखा गांव के साथ अन्य क्षेत्रों के साथ जुड़ने वाले सड़क पर काम कई वर्षों तक पूरा नहीं हो सका था। एक सप्ताह मेंं इस सड़क का काम पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके बाद इसे सार्वजनिक उपयोग के लिए इसे खोल दिया जाएगा। सड़क नहीं बनने की वजह एनजीटी द्वारा गर्म मिश्रण संयंत्रों पर प्रतिबंध लगना था। अब, कोई बाधा नहीं है।
सड़क बन जाने के बाद ग्रेटर नोएडा से नोएडा के सेक्टर 74, 75, 76, 77, 78, 115, 116, 117 और अन्य क्षेत्रों से यात्रा करने वाले वाहनों को बेहद लाभ होगा। बताते चले कि इस सड़क को लेकर हाल ही में सेक्टर-76, 77 और 78 सेक्टर के निवासियों ने नोएडा के विधायक पंकज सिंह से इस मुद्दे पर हस्तक्षेप करने की मांग की थी।


