तीन सदस्यीय दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का गठन
दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने तीन सदस्यीय दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया है

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री, अरविंद केजरीवाल ने तीन सदस्यीय दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग का गठन किया है। नवगठित तीन सदस्यीय आयोग में डॉ. जफरुल-इस्लाम खान, सुश्री अनास्तासिया गिल और करतार सिंह कोचर को शामिल किया गया है।
डॉ. जफरूल-इस्लाम खान आयोग के अध्यक्ष होंगे और सुश्री अनास्तासिया गिल व करतार सिंह कोचर सदस्य होंगे। आयोग के लिए दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने हरी झंडी दे दी है।
डॉ. जफरूल-इस्लाम खान, इस्लामिक अध्ययन में मैनचेस्टर विश्वविद्यालय से पीएचडी हैं और एक प्रसिद्ध विद्वान, पत्रकार हैं व उन्होंने कई अंतर्राष्ट्रीय संगठनों के लिए काम किया है।
श्री केजरीवाल ने उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया द्वारा प्रस्तावित किए गए सभी तीन नामों को अनुमोदित और अनुशंसित किया।
आयोग ने इस वर्ष के शुरूआती कार्यकाल पूरा किया था और मंडलायुक्त ने आयोग के अध्यक्ष और सदस्यों की नियुक्ति के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा था प्रावधान के अनुसार दिल्ली अल्पसंख्यक आयोग की अवधि तीन साल होगी।


