दिल्ली में संक्रमितों, मृतकों के मामले में लगातार कमी
राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी आ रही है

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना वायरस (काेविड-19) संक्रमण के नये मामलों में लगातार कमी आ रही है। पिछले 24 घंटों के दौरान गुरुवार शाम तक कोरोना संक्रमण के 3231 नये मामले सामने आए और इस महामारी से 233 और मरीजों की जान चली गयी।
राजधानी में पॉजिटिविटी दर 5.50 फीसदी रह गयी है जबकि मृत्यु दर 1.60 प्रतिशत है।
नये मामलों के साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 40,214 हो गयी है जबकि उक्त अवधि में 7,831 मरीज कोरोना को मात दे चुके हैं। राजधानी में आज 58,744 मामलों को कोरोना परीक्षण किया गया जिसमें से 43,914 आरटीपीसीआर/सीबीएनएएअी/ट्रयू नट और 14,830 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए।
राजधानी में संक्रमितों की संख्या 14,09,950 तक पहुंच गयी हे और मृतकों का आंकड़ा 22,579 हो गया है। दिल्ली में आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार अस्पतालों में 11,962 कोविड बेड, समर्पित कोविड केयर सेंटर में 5,685 और समर्पित हेल्थ केयर सेंटरों में 515 बेड उपलब्ध हैं।
स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया है कि बुधवार को 68,703 लाभार्थियों का टीकाकरण किया गया जिनमें 61,576 को कोरोना की पहली डोज और 7127 को दूसरा टीका लगाया गया। राजधानी में एक मई से सभी वयस्क कोविड-19 टीकाकरण के लिए पात्र हैं, लेकिन बड़ी आबादी होने के कारण और वैक्सीन की खुराकें कम होने के कारण कम टीके लगाये जा पा रहे हैं।
राजधानी में गत 19 अप्रैल से लॉकडाउन लगाया गया जिसे 24 मई तक के लिए बढ़ा दिया गया है। इस दौरान केवल आपातकालीन और आवश्यक सेवायें ही खुली रहेंगी।


