पीलीभीत में तैनात कांस्टेबल की उद्यमसिंह नगर में गोली मारकर हत्या
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधवटांडा थाने में तैनात एक कांस्टेबल की उत्तराखण्ड के उद्यमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।

लखनऊ । उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के माधवटांडा थाने में तैनात एक कांस्टेबल की उत्तराखण्ड के उद्यमसिंह नगर जिले के गदरपुर क्षेत्र में कुछ लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस सूत्रों ने आज यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रामपुर जिले का मूल निवासी कांस्टेबल मयंक कुमार माधवटांडा थाने में पीआरपी में तैनात था। मयंक और मनोज के बीच जमीनी विवाद चल रहा था। उन्होंने बताया कि दोनों पक्ष के लोग मंगलवार रात उत्तराखण्ड के उद्यमसिंह नगर जिले के गदरपुर इलाके में एक ढाबे पर बैठे थे और जमीन विवाद को लेकर हुई कहासुनी के दौरान मनोज ने अपने साथियों के साथ मिलकर मयंक कुमार को तमंचे से गोली मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में मनोज समेत चार लोगों को नामजद किया गया है। उत्तराखण्ड पुलिस ने मुख्य आरोपी मनोज को गिरफ्तार कर लिया। उन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।


