सक्ती विधायक के चालक पर चाकू से हमला
सक्ती विधायक डॉ. खिलावन साहू के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उनके सुरक्षा गार्ड की भरी पिस्टल चोरी होने का मामला पुलिस खंगाल ही रही है

जांजगीर। सक्ती विधायक डॉ. खिलावन साहू के दिन शायद अच्छे नहीं चल रहे है। अभी कुछ दिन पूर्व ही उनके सुरक्षा गार्ड की भरी पिस्टल चोरी होने का मामला पुलिस खंगाल ही रही है। इसी बीच आज उनके निजी वाहन चालक पर अज्ञात हमलावर ने चाकू से हमला करने का असफल प्रयास किया। जिसमें ड्रायवर के हाथ में मामूली जख्म आई है। लगातार हो रही घटना को लेकर समर्थकों में यह चर्चा होने लगी है।
सक्ती विधायक डॉ खिलावन साहू के निजी ड्राइवर 30 वर्षीय भीम पटेल पर अज्ञात लोगों द्वारा चाकू से हमला का असफल प्रयास किया गया। जिसमें ड्राइवर के हाथ मे मामूली चोंट लगी है। ड्राइवर भीम पटेल ने बताया कि वह आज बाराद्वार घूमने आया था जो वापस अपने घर जा रहा था कि ग्राम दर्री बंजर के पुल के पास दो अज्ञात युवक जो जर्वे कि ओर से डिलक्स मोटर सायकिल में आ रहे थे अचानक उनके ऊपर चाकू से हमला कर दिया।
जिसका बचाव करते समय चाकू से हाथ में चोट लगी है। घटना के तुरन्त बाद आरोपी बाराद्वार की ओर भाग गए, जिसकी जानकारी चालक ने बाराद्वार थाना को दी है। हमलावरों के हुलिया के संबंध में चालक भीम पटेल ने पुलिस को बताया कि आरोपी मोटे लंबे कद के थे, आंख में चश्मा लगाए हुए थे और भगवा कलर का गमझा मुंह पर बांधे थे जो भागते वक्त देख लेने की धमकी भी दी है।
इस घटना को उनके समर्थक पूर्व में विधायक के सुरक्षा गार्ड की भरी हुई पिस्टल से जोड़कर देख रहे है। विदित हो कि पुलिस इस बीच सुरक्षा गार्ड व चालक के पिस्टल चोरी के संबंध में कई दौर की पूछताछ कर चुकी है और आगे पुलिस अब नारको टेस्ट की योजना बना रही है। ऐसे में चालक के ऊपर हुये इस हमले को लेकर पुलिस भी गंभीरता से ले रही है।


