Top
Begin typing your search above and press return to search.

इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतरता जरूरी : मॉर्कल

20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत शुक्रवार से इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रहा है जो कि सोमवार तक चलेगा, यह मैच बंद दरवाजे में हो रहा है

इंग्लैंड में बेहतर प्रदर्शन के लिए निरंतरता जरूरी : मॉर्कल
X

नई दिल्ली। 20 जून से हेडिंग्ले में शुरू हो रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारत शुक्रवार से इंट्रा स्क्वाड मैच खेल रहा है जो कि सोमवार तक चलेगा, यह मैच बंद दरवाजे में हो रहा है।

अब तक हुए अभ्यास सत्रों के बारे में बात करते हुए भारत के गेंदबाजी कोच मोर्न मॉर्कल ने कहा, "अब तक के दो दिनों के अभ्यास में परिस्थितियां तेज गेंदबाजों के अनुकूल रही हैं, दौरे की शुरुआत काफी रोमांचक होती है और यह खिलाड़ियों के आत्मविश्वास के लिए काफी जरूरी है। परिस्थितियां बल्लेबाजों की परीक्षा ले रही थीं जो कि सीरीज की तैयारी के लिहाज से अच्छा है।

''मुझे नहीं लगता कि यहां विकेट उतनी चुनौतीपूर्ण रहने वाली है जितनी अब तक हम यहां देखते आए हैं। बल्ले और गेंद के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलती रही है। लेकिन जैसे ही विकेट सपाट हो जाती है तो गेंदबाजों को मुश्किल होती है। इसलिए मेरे विचार में हमें (गेंदबाजों को) उस समय प्रदर्शन करना होगा जब विकेट अधिक सपाट हो।"

भले ही भारतीय टीम ने अब तक इंग्लैंड में कोई अभ्यास मैच ना खेला हो लेकिन भारतीय दल के कई सदस्यों ने सीरीज की शुरुआत से पहले टूर गेम खेले हैं। के एल राहुल, अभिमन्यु ईश्वरन, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, नीतीश कुमार रेड्डी और ध्रुव जुरेल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं।

नायर ने कुल 259 रन बनाए जिसमें 204 रनों की पारी भी शामिल है। राहुल ने एकमात्र अनौपचारिक टेस्ट खेला और उन्होंने शतक और अर्धशतक जड़ते हुए कुल 167 रन बनाए। अभिमन्यु ने भी दो अर्धशतक जड़ते हुए दो मैचों में कुल 167 रन बटोरे। वहीं जुरेल ने तीन अर्धशतक के साथ 227 रन बनाए।

रेड्डी और ठाकुर टूर गेम खेलने वाले भारतीय दल के गेंदबाज थे लेकिन दोनों ही गेंद के साथ खास प्रभाव नहीं छोड़ पाए। रेड्डी ने कुल 26.5 ओवर की गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए जबकि ठाकुर को 43 ओवर की गेंदबाजी करते हुए दो विकेट हासिल हुए।

मॉर्कल ने कहा, "अब हम पहले टेस्ट की ओर बढ़ रहे हैं और मुझे लगता है इंग्लैंड में जो सबसे अहम चीज है वो है निरंतरता। हम जब अभ्यास कर रहे हैं तब निरंतरता सुनिश्चित कर रहे हैं और जब मैदान के बाहर होते हैं तब भी। हमारे दल में अलग-अलग कौशल वाले खिलाड़ी हैं।

अभी तक जैसी शुरुआत हुई है हम उससे खुश हैं। मैं शुरू में इस बात को लेकर चिंतित था कि हमने अधिक रेड बॉल क्रिकेट नहीं खेली है लेकिन जिस तरह से खिलाड़ियों ने तीन दिन से अभ्यास किया है उसे देखकर मैं खुश हूं। टेस्ट सीरीज में जाने से पहले खिलाड़ियों का आत्मविश्वास से भरा रहना जरूरी है, टीम में टीम स्पिरिट होना जरूरी है और मुझे लगता है कि अब तक खिलाड़ियों ने इसे बखूबी सुनिश्चित किया है।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it