भूमिगत जल स्तर को देखकर किसान समृद्धि योजना के बोरवेल के आवेदनों की स्वीकृति करेंगे एसडीएम
भूमिगत जल स्तर को देखकर किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत नलकूप के आवेदनों पर एसडीएम निर्णय लेंगे

राजनांदगांव। भूमिगत जल स्तर को देखकर किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत नलकूप के आवेदनों पर एसडीएम निर्णय लेंगे। कलेक्टर ने कृषि, पशुपालन, उद्यानिकी, मत्स्य विभाग की समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिन किसानों ने किसान समृद्धि योजना के अंतर्गत आवेदन दिया है वहाँ भूमिगत जल की स्थिति को देखते हुए एसडीएम जल्द ही आवेदनों के संबंध में निर्णय लेंगे।
कलेक्टर ने कहा कि केसीसी बनाने का काम भी अप्रैल महीने में होगा। उन्होंने कृषि अधिकारियों से अधिकाधिक किसानों का केसीसी बनाने का लक्ष्य रखकर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने कहा कि नीति आयोग द्वारा की जा रही समीक्षा में कृषि के 10 बिन्दु भी शामिल हैं जिन्हें डैशबोर्ड के माध्यम से नियमित रूप से मानीटर किया जा रहा है।
कलेक्टर ने इन बिन्दुओं पर की गई प्रगति के संबंध में जानकारी ली। उन्होंने सूक्ष्म सिंचाई प्रोजेक्ट्स के संबंध में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की। इनमें 60 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है। कलेक्टर ने कहा कि कृषि में जिस तरह तकनीक का विकास हो रहा है और लोग ट्रैक्टर एवं अन्य कृषि उपकरण खरीद रहे हैं उससे इस क्षेत्र में तकनीकी रूप से कुशल लोगों की माँग बढ़ी है। इस क्षेत्र में दिये जा रहे प्रशिक्षण की उन्होंने जानकारी ली।
उन्होंने कहा कि माँग के अनुरूप इस क्षेत्र में कुशल श्रमिकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर कृषि संबंधी प्रशिक्षण कार्य में प्रशिक्षार्थियों के लिए आवासीय सुविधा की व्यवस्था भी होगी।
कलेक्टर ने फसल बीमा योजना की विशेष रूप से समीक्षा की। उन्होंने बीमा कंपनी के अधिकारियों से शीघ्रताशीघ्र फसल कटाई प्रयोग कर अन्य कार्रवाई पूरी करने निर्देश दिये ताकि किसानों को बीमित राशि मिल सके। बीमा कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि रबी में 68 हजार किसानों ने बीमा कराया है और कंपनी द्वारा फसल कटाई प्रयोग किया जा रहा है।
कलेक्टर ने कृषि अधिकारियों को फसल कटाई प्रयोग के समय मौके पर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। इस मौके पर अपर कलेक्टर ओंकार यदु, डीडीए अश्विनी बंजारा, उपसंचालक पशुचिकित्सा डॉ. आरके सोनवाने, सहायक संचालक उद्यानिकी नीरज शाह, सहायक संचालक मत्स्य बंजारे सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


