जनसंख्या प्रबंधन के लिए राज्यों को प्रोत्साहन देने पर विचार : वित्त आयोग
पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि आयोग जनसंख्या प्रबंधन में बेहतर व तीव्र प्रगति करने वाले राज्यों को प्रोत्साहन देने पर विचार कर सकता है

कोलकाता। पंद्रहवें वित्त आयोग के अध्यक्ष एन. के. सिंह ने सोमवार को यहां कहा कि आयोग जनसंख्या प्रबंधन में बेहतर व तीव्र प्रगति करने वाले राज्यों को प्रोत्साहन देने पर विचार कर सकता है। भारतीय वाणिज्य मंडल के एक कार्यक्रम में एन. के. सिंह ने कहा, "आयोग का एक संदर्भ शर्त कहता है कि अगर हम जनसंख्या का उपयोग करेंगे तो 2011 की जनगणना का उपयोग किया जाएगा। संदर्भ शर्त में एक विशेष घटक है, जो यह कहता है कि हम उन राज्यों को प्रोत्साहन प्रदान कर सकते हैं, जिन्होंने जनसांख्यिकीय प्रबंधन में प्रतिस्थापन की बेहतर और तीव्र दर हासिल की है।"
संदर्भ शर्तो में जनसंख्या का आधार 1971 से बदलकर 2011 करने पर कुछ राज्यों के विरोध के संबंध में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्वारा प्रदत्त संदर्भ शर्तो से आयोग का कोई वास्ता नहीं है।
आयोग सोमवार से पश्चिम बंगाल के दौरे पर है और वह वहां राज्य सरकार के अधिकारियों और मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से भी बातचीत कर सकता है।


