उ.कोरिया पर दबाव के लिए तीन देशों के बीच सहमति
विश्व के तीन प्रमुख देशों अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त राष्ट्र के जरिए उत्तर कोरिया पर भारी दवाब बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ पूर्ण सहयोग करने पर सहमति बनी है
टोक्यो। विश्व के तीन प्रमुख देशों अमेरिका, जापान और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त राष्ट्र के जरिए उत्तर कोरिया पर भारी दवाब बनाने के लिए एक-दूसरे के साथ पूर्ण सहयोग करने पर सहमति बनी है। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने जापान के विदेश मंत्री तारो कोनाे से फोन पर बातचीत में इस दिशा में हर संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।
तारो ने अमेरिकी विदेश मंत्री से बातचीत के बाद संवाददाताओं से कहा,“जापान और अमेरिका, सुरक्षा परिषद के प्रस्तावों को लागू करवाने और उत्तर कोरिया तथा संयुक्त राष्ट्र पर अत्यधिक दबाव बनाने को लेकर सहमत हैं। ” इस बीच जापान और दक्षिण कोरिया सरकार के बीच उत्तर कोरिया पर भारी दबाव बनाने पर सहमति बनी है। सरकारी जिजि प्रेस के मुताबिक जापानी प्रधानमंत्री शिंजो आबे और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जाए इन के बीच आज हुई बातचीत में उत्तर कोरिया पर भारी दबाव बनाने की जरुरत बताई गई।


