Begin typing your search above and press return to search.
साइबर क्राइम के प्रति बच्चों को किया गया जागरूक
साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए समसारा स्कूल में कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी

ग्रेटर नोएडा। साइबर क्राइम के प्रति जागरूक करने के लिए समसारा स्कूल में कार्यशाला का आयोजन हुआ, जिसमें कक्षा आठवीं से लेकर कक्षा ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए आयोजित की गयी।
कार्यक्रम में डॉ. त्रिवेणी सिंह, यूपी स्पेशल टास्क फोर्स के एडिशनल सुपरिन्टेन्डेन्ट ऑफ पुलिस ने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम के प्रति जागरूक किया। उन्होंने बच्चों को सतर्क रहकर अपने निजी क्रिया-कलापों की जानकारी सुरक्षित रखने से संबन्धित बातें बताई। उन्होंने विद्यार्थियों को साइबर क्राइम का हिस्सा बनने पर मिलने वाली सजा से भी वाकिफ कराया।
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या कैप्टेन प्रवीन रॉय ने इस कार्यशाला को विद्यार्थियों के लिए अत्यंत आवश्यक बताया। जिससे वे जीवन के प्रत्येक पड़ाव में सावधानी बरतें व किसी भी क्राइम का हिस्सा बनने से बचें।
Next Story


