Top
Begin typing your search above and press return to search.

वर्तमान संकट का जिम्मेदार ठहरने पर कांग्रेस का भाजपा पर तीखा पलटवार

कांग्रेस ने वर्तमान संकट के लिए उसे जिम्मेदार ठहरने पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि इतिहास का ज्ञान नहीं होने पर भी उन्हें समझना चाहिए कि पाकिस्तान को सम्मान देने का काम कांग्रेस ने नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं ने ही किया है

वर्तमान संकट का जिम्मेदार ठहरने पर कांग्रेस का भाजपा पर तीखा पलटवार
X

नई दिल्ली। कांग्रेस ने वर्तमान संकट के लिए उसे जिम्मेदार ठहरने पर भाजपा नेता निशिकांत दुबे को आड़े हाथ लेते हुए आज कहा कि इतिहास का ज्ञान नहीं होने पर भी उन्हें समझना चाहिए कि पाकिस्तान को सम्मान देने का काम कांग्रेस ने नहीं बल्कि भाजपा के नेताओं ने ही किया है।

कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने कहा “ निशिकांत दुबे कांग्रेस पर हमला करने के लिए भुट्टो का हवाला दे रहे हैं। अब बताइए, पाकिस्तान के नेताओं को सम्मान कौन दे रहा है लेकिन इसमें हैरानी की कोई बात नहीं है,अडवाणी और जसवंत सिंह ने सार्वजनिक रूप से जिन्ना की तारीफ की थी और मोदी ने पठानकोट एयरबेस पर आतंकी हमले की जांच के लिए आईएसआई को बुलाया था।”

दुबे पर व्यक्तिगत और तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा “ और ये बिचौलिए से नकली इतिहासकार बना व्यक्ति यह भी जान ले कि सरदार स्वर्ण सिंह और भुट्टो के बीच 1963 में छह दौर की वार्ताएं हुई थीं, लेकिन वो सारी बातचीत भारत और पाकिस्तान में हुई थी, किसी 'तटस्थ स्थान' पर नहीं, जैसा कि 10 मई 2025 की संघर्षविराम घोषणा में डॉ. जयशंकर के मित्र और अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने कहा था।”

गौरतलब है क दुबे ने इतिहास का हवाला देते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा “ आयरन लेडी इंदिरा जी और उनके पिताजी नेहरु जी कश्मीर के अवैध क़ब्ज़े पाकिस्तान के द्वारा 1948 के बाद दुबारा मध्यस्थ अमेरिका और ब्रिटेन के दबाव में भारत सरकार के मंत्री स्वर्ण सिंह जी व ज़ुल्फ़िकार अली भुट्टो की लगातार बैठक 1962 से 1964 के बीच हुई,भारत ने पुंछ तथा उरी पाकिस्तान के द्वारा ज़बरदस्ती हथियाए भूभाग को पाकिस्तान को देने का फ़ैसला ही कर लिया था, इतने पर ही मामला नहीं रुका गुरेज़ में पूरी नीलम और किशनगंगा घाटी के साथ लाइन ऑफ कंट्रोल को अन्तरराष्ट्रीय सीमा। भारत की आज की समस्या का एकमात्र कारण कांग्रेस का हाथ, किसके साथ।"


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it