झूठ की राजनीति करना कांग्रेस की पुरानी आदत : सिद्धार्थनाथ
उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे ही राजनीति करती आई है

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और प्रवक्ता सिद्धार्थ नाथ सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस सिर्फ झूठ और फरेब के सहारे ही राजनीति करती आई है। यह उनकी पुरानी आदत है। ट्विटर पर बार बार उत्तर प्रदेश सरकार पर आरोप लगाना कांग्रेस की पुरानी और पसंदीदा राजनीति का हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि कोर्ट ने भी उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव कि मतगणना के आदेश दे दिए है। कोर्ट योगी सरकार के जवाब से संतुष्ट है। योगी सरकार कोविड प्रोटोकाल को पालन कर रही है, ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा का इस तरीके से बयान बाजी करना शोभा नहीं देता है।
उन्होंने कहा कांग्रेस को पहले अपने दामन में झांक कर देखना चाहिए कि जहां जहां उनकी सरकार है वहां के हालात बदतर होते जा रहे है। कांग्रेस ऐसे आरोप और बयान बाजी कर सिर्फ अपनी खोई ज़मीन तलाशने का काम कर रही है। पिछले 70 सालो में कांग्रेस सरकार ने सिर्फ झूठ की राजनीति ही की है।
उन्होंने कहा कि श्रीमती वाड्रा भी मजबूर हैं क्योंकि उनकी पार्टी ने इतने साल सत्ता में रह कर भी कुछ नहीं किया। अब वह झूठ का सहारा नहीं लें तो क्या करें।


