कांग्रेस की लड़ाई उनसे जो बाबा साहेब अंबेडकर के संविधान को कमजोर कर रहे
कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संविधानरक्षा एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन नई मंडी प्रांगण सरायपाली में आयोजित किया गया

सरायपाली । कांग्रेस का विधानसभा स्तरीय संविधानरक्षा एवं किसान सम्मान समारोह का आयोजन नई मंडी प्रांगण सरायपाली में आयोजित किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अनुसूचित जाति कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश लिलोठिया अध्यक्षता अनुसूचित जाति विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष स्थानीय विधायक किस्मत लाल ने की विशिष्ट अतिथि छ ग राज्य अनुसूचित जाति आयोग की उपाध्यक्ष पदमा मनहरए आई सी सी समन्वयक पवन रात्रे प्रभारी सरायपाली विधानसभा नरेंद्र सेन एल डी एम जगदीश वर्मा एल डीएम लखन साहू कार्यक्रम प्रभारी खगेश्वर रात्रे सह प्रभारी सबा अली मंचासीन थे अतिथियों के द्वारा सर्वप्रथम महात्मा गांधी डॉ बी आर अम्बेडकर छ ग महतारी के छाया चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में राजगीत अरपा पैरी के धार से किया गया मुख्य अतिथि राजेश लिलोठिया ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की लड़ाई उन लोगों से है
जो डॉ अम्बेडकर के संविधान को कमजोर कर रहे हैं भाजपा ने किसान विरोधी तीन काले कानून लाया 7सौ से अधिक किसानों ने आत्महत्या की राहुल गांधी के आवाज उठाई केंद्र की सरकार को इस काले कानून को वापस लेने के लिए मजबूर होना पड़ा किसान मजदूर हितैषी छ ग की कांग्रेस की सरकार ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को 4 हजार रुपये दे रही है पड़ोसी राज्य ओडिशा में 12 सौ रुपये मिलता है छ ग में धान 2640 रुपये में खरीदा जाता है उत्तर प्रदेश में 11सौ रुपये में उन्होंने कहा कि आज देश की क्या हालात है किसी से छिपा नहीं है इस पर विचार करने की जरूरत है किस पार्टी की क्या सोच है
लोगों के बीच बैठ कर चर्चा करिये पत्रकारों के खिलाफ कार्यवाही हो रही है इसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है पत्रकार आँख खोलने का काम करते हैं संविधान को बचाने की जुम्मेदारी पत्रकारो की है उन्होंने कहा कि महिलाओं को मुख्यधारा से जोडऩे का काम कांग्रेस में होता है आरएस एस में महिलाओं को महत्व नहीं दिया जाता संगठन में कोई पद नहीं देते हैं उन्होंने दावेदारों कहा कि टिकट किसी एक को मिलेगी आप सब को कांग्रेस के लिए काम करना है और विजयी बनाना है उन्होंने कहा कि 45 लोगों ने टिकट की दावेदारी की है लेकिन उपस्थित 14 की है इससे उनकी गंभीरता का पता चलता है 14 लोग यदि अपने समर्थकों के साथ ईमानदारी से काम करेंगे तो कांग्रेस की जीत निश्चित है
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे विधायक किस्मत लाल नन्द ने कहा कि 20218 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही अपना वादा पूरा किया किसानों का धान 25 सौ रुपये में खरीदा बिजली बिल आधा किया 16 लाख65 हजार अधिक किसानों का कर्जा माफ किया बस्तर में 42 हजार हेक्टेयर जमीन को आदिवासियों को वापस किया नगर नार स्टील प्लांट को केंद्र की मोदी सरकार बेचना चाहती है लेकिन कांग्रेस के दबाव में अभी तक ऐसा नहीं कर पाई है भाजपा आदिवासियों को वनवासी कहती है कांग्रेस उन्हें मूल निवासी मानती है
भूपेश बघेल की सरकार ने अनुसूचित जाति को13 , जनजाति को 32 ओ बी सी को 27 व सवर्ण गरीबों को 4 प्रतिशत आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है लेकिन राज्यपाल ने आरक्षण बिल पर हस्ताक्षर नहीं किया भाजपा किसान विरोधी है मोदी जी ने कहा कि छ ग की सरकार यदि समर्थन मूल्य से अधिक में धान की खरीदी करती है तो हम चाँवल नहीं खरीदेंगे भूपेश बघेल ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत 4 किस्तों में किसानों को बोनस दे रही हैं प्रधानमंत्री झूठ बोलने में माहिर हैं कहते हैं किकिसानों का धान हम खरीदते हैं भूपेश बघेल जी बटन दबाते है सीधे किसानों के खाते में रुपये पहुंच जाता है
भाजपा को चुनाव के समय भगवान राम व गाय की याद आती है कांग्रेस की भूपेश बघेल की सरकार ने राम गमन पथ बनाया छ ग से भगवान राम का नाता है उनका ननिहाल है माता कौशल्या का मंदिर अगर कहि है तो छ ग के चंदखुरी में है राम हमारे भांजा है गाय के संवर्धन के लिए गोठान का निर्माण किया गया
सभा को नरेंद्र सेन जगदीश वर्मा दिनेश यदु ने भी संबोधित किया मंच का संचालन छ ग प्रदेश कांग्रेस प्रतिनिधि महेंद्र बाघ ने किया कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की टिकट के लिए आवेदन करने वाले45 लोगों में से 14 लोग उपस्थित थे जिन्हें श्री राजेश लिलोठिया ने मंच पर आमंत्रित कर अपनी बात रखने को कहा जिससे विधायक किस्मत लाल नन्द दुकली बाई तांडी रतन सिंह चातुरी नन्द अजय नन्द दाऊ राम सागर रंजीत कोसरिया साध राम अजय रूपेश कुमार के आर मुखर्जी चंपत चौहान महेंद्र बाघ सुनील मेहेर मुकेश तांडी मंच पर मुख्य रूप से शहर कांग्रेस अध्यक्ष रामनारायण आदित्य ग्रामीण अध्यक्ष पुष्पेन्द्र पटेल भंवरपुर अध्यक्ष जितेन्द्र सिदार युवा कांग्रेस के अध्यक्ष पंकज बी सी प्रदीप कुमार गुप्ता आरिफ अली पिंकी संत लाल बारिक दीपक साहू मंडी उपाध्यक्ष विवेक अग्रवाल रोमी सलूजा पुरन पटेल पुरुषोत्तम साहू कल्याण सिदार बाबू लाल नायक दामोदर चौहान कार्यक्रम में राजीव युवा मितान क्लब युवा कांग्रेस एन एस यू आई सहित कांग्रेस के विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों की उपस्थिति थी।


