संसद सत्र बुलाने पर भाजपा नेता की टिप्पणी पर कांग्रेस का करारा जवाब
पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही कांग्रेस ने भाजपा के निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर करारा पलटवार किया है
नई दिल्ली। पहलगाम आतंकवादी हमले और उसके बाद के घटनाक्रम पर संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग कर रही कांग्रेस ने भाजपा के निशिकांत दुबे की टिप्पणी पर करारा पलटवार किया है।
कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया एक्स पर कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने भी 1962 की जंग के बाद देश को जवाब देने के लिए संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की थी। उन्होंने सवाल किया कि संसद सत्र बुलाने की मांग देश की सेना की किरकिरी करने के लिए है, तो क्या वाजपेयी ने भी सेना की किरकिरी करने के लिए यह मांग की थी।
इन महाशय से पूछिये कि 1962 में बीच जंग के अटल बिहारी वाजपेयी ने नेहरू सरकार से संसद के विशेष सत्र की माँग की तो क्या अटल जी भारतीय सेना की किरकिरी के लिए यह माँग कर रहे थे? pic.twitter.com/2Xu4ix57qx
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 12, 2025
खेड़ा ने भाजपा संसद का हवाला देते हुए लिखा, “इन महाशय से पूछिये कि 1962 में बीच जंग के बाद अटल बिहारी वाजपेयी ने नेहरू सरकार से संसद के विशेष सत्र की माँग की थी, तो क्या अटल जी भारतीय सेना की किरकिरी के लिए यह माँग कर रहे थे।”
इन महाशय से पूछिये कि 1962 में बीच जंग के अटल बिहारी वाजपेयी ने नेहरू सरकार से संसद के विशेष सत्र की माँग की तो क्या अटल जी भारतीय सेना की किरकिरी के लिए यह माँग कर रहे थे? pic.twitter.com/2Xu4ix57qx
— Pawan Khera 🇮🇳 (@Pawankhera) May 12, 2025
गौरतलब है कि भाजपा सांसद निशिकांद दुबे ने अपनी पोस्ट में कहा, “संसद का सत्र बुलाइए, सभी विपक्षी सरकार को गाली दीजिए, पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना की किरकिरी करवाइए और आतंकवादी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का मसाला दीजिए । राजनीति करनी है, देश जाए भांड में।”
संसद का सत्र बुलाइए, सभी विपक्षी सरकार को गाली दीजिए, पाकिस्तानी मीडिया में भारतीय सेना की किरकिरी करवाइए और आतंकवादी पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भारत के ख़िलाफ़ ज़हर उगलने का मसाला दीजिए । राजनीति करनी है, देश जाए भांड में
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) May 11, 2025


